gis-application

देहरादून: सोमवार को रिंग रोड स्थित आयुक्त कर मुख्यालय में वित्त मंत्री प्रकाश पंत द्वारा स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग द्वारा निर्मित ‘जी.आई.एस. (Geographical Information System) एप्लीकेशन फॉर सर्किल रेट’ का लोकार्पण किया गया।

वित्त मंत्री ने इस दौरान लैण्ड सैटलमेन्ट के इतिहास पर दृष्टि डालते हुए जी.आई.एस. एप्लीकेशन से होने वाली सुविधा और लाभ से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि इस जी.आई.एस. एप्लीकेशन से अचल सम्पत्ति की खरीद प्रक्रिया में पारदर्शिता आएगी और जनता के साथ होने वाली धोखाधड़ी से मुक्ति मिलेगी। सम्पत्ति का वास्तविक सर्किल रेट जनसामान्य को प्राप्त होने से भ्रमित जानकारी, भुगतान किये जाने वाले स्टाम्प शुल्क में कमी से सम्बन्धित समस्याओं और सम्पत्ति की स्थिति के अनुसार सर्किल दर को पुस्तिका तलाश करने से भी मुक्ति मिलेगी।

वित्त सचिव अमित नेगी ने कहा कि इस प्रक्रिया से जनता को बहुत लाभ होगा और उत्तराखण्ड सरकार की जीरो टॉलरेन्स नीति के अनुसार सुगम प्रशासन और नागरिक केन्द्रित सेवायें उपलब्ध कराने की दिशा में एक बडा कदम है।

इस अवसर पर विभाग से (स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग उत्तराखण्ड) के सहायक महानिरीक्षक निबन्धक एस.के.त्रिपाठी ने कहा कि इस एप्लीकेशन को बनाने में एन.आई.सी. और सर्वे आॅफ इण्डिया से भी सहायता ली गयी है। विभागीय वेबसाईट www.eregistration.uk.gov.in  से जी.आई.एस. एप्लीकेशन के माध्यम से संबंधित जनपद-तहसील-क्षेत्र (गांव) का चयन करते हुये सम्पत्ति का वास्तविक विवरण प्राप्त किया जा सकता है।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वीर सिंह बुधियाल सहित सम्बन्धित अधिकारी और मीडिया कार्मिक उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें:

हंस फाउंडेशन अस्पताल सतपुली में राज्य स्तरीय निःशुल्क स्पाइन कैंप