देहरादून : उत्तराखंड सरकार के वित्त मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रकाश पंत का लंबी बीमारी के बाद अमेरिका के एक अस्पताल में निधन हो गया है। उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ टैक्सास के अस्पताल में अंतिम सांस ली। 58 वर्षीय पंत का अमेरिका में फेफड़े की बीमारी का इलाज चल रहा था। वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे।
प्रकाश पंत कुछ दिन पहले ही वे इलाज के लिए अमेरिका गए थे। इससे पहले पंत दिल्ली स्थित राजीव गांधी अस्पताल के आईसीयू में भी कुछ दिन भर्ती रहे थे। उनके आकस्मिक निधन से पूरे उत्तराखंड में शोक की लहर है। बीजेपी के साथ साथ उत्तराखंड के लिए यह बड़ी क्षति है। प्रकाश पंत सोशल मीडियो पर खासे सक्रिय रहते थे और सोशल मीडिया के जरिए लोगों से संवाद भी करते थे। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी आखिरी पोस्ट 30 मई को साझा की थी। प्रकाश पंत ने 30 मई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह का वीडियो अपने फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडिल में शेयर किया था।
वित्त मंत्री प्रकाश पंत के निधन की खबर पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गहरा दुख जताया है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ट्वीट कर लिखा- ‘उत्तराखंड में मेरे वरिष्ठ सहयोगी एवं प्रदेश के वित्तमंत्री श्री प्रकाश पंत जी का अमेरिका में इलाज के दौरान स्वर्गवास होने का समाचार पा कर स्तब्ध भी हूँ और व्यथित भी। प्रकाश जी का जाना मेरे लिए व्यक्तिगत एवं अपूर्णीय क्षति है; उनके निधन से हमारा तीन दशक पुराना साथ यादों में रह गया।
उत्तराखंड में मेरे वरिष्ठ सहयोगी एवं प्रदेश के वित्तमंत्री श्री प्रकाश पंत जी का अमेरिका में इलाज के दौरान स्वर्गवास होने का समाचार पा कर स्तब्ध भी हूँ और व्यथित भी।प्रकाश जी का जाना मेरे लिए व्यक्तिगत एवं अपूर्णीय क्षति है; उनके निधन से हमारा तीन दशक पुराना साथ यादों में रह गया।
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) June 5, 2019
वित्त मंत्री प्रकाश पंत के निधन पर उत्तराखंड सरकार ने 3 दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है। तथा कल 6 जून, गुरुवार को उत्तराखंड में एक दिन का सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है।
3 days state mourning declared in Uttarakhand after death of Finance Minister Prakash Pant. One-day public holiday declared for tomorrow https://t.co/3YpTZw6fFD
— ANI (@ANI) June 5, 2019