fire-broke-out-in-the-registrar-office-of-Uttarakhand-Technical-University

देहरादून: उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार कार्यालय में शुक्रवार सुबह आग लग गई। इससे पहले कोई कुछ कर पाता सब कुछ अंदर जल चुका था। मिली जानकारी के मुताबिक देहरादून के थाना प्रेमनगर क्षेत्र स्थित वीर सिंह माधो भंडारी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलसचिव कार्यालय और रजिस्ट्रार कार्यालय में आज सुबह अचानक आग लग गयी। आग लगने से कार्यलय में रखे कई अहम दस्तावेज जलकर राख हो गए। आग लगने से यूनिवर्सिटी स्टाफ में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस व फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर बमुश्किल से काबू पाया। साथ ही पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।

यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार आरपी गुप्ता ने बताया कि वह कल शाम 8 बजे तक अपने कार्यालय में मौजूद थे। अपना काम निपटाने के बाद वह घर लौटे, लेकिन सुबह उन्हें जानकारी मिली कि उनके ऑफिस में आग लग गई है। उन्होंने बताया कि गार्ड द्वारा दी गई सूचना के अनुसार सुबह 6 बजे तक सब कुछ ठीक था, लेकिन उसके बाद तकरीबन 8 बजे उनके कार्यालय में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है। उनके कार्यालय में मौजूद फर्नीचर, टेबल, कुर्सी, सोफा, कंप्यूटर और टेबल पर रखी तकरीबन 25 फाइलें जलकर राख हो गई है। रिकॉर्ड रूम में आग नहीं लगी है।