कोटद्वार: कोटद्वार-सतपुली राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार शाम को गुमखाल के नजदीक सिलेंडरों से भरे एक ट्रक में अचानक आग लग गई। सिलेंडरों के फटने से हो रहे घमोकों से आस-पास के गांवों में हडकम मच गया। इस हादसे में ट्रक चालक और परिचालक ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक इंडेन गैस के सिलेंडरों से भरा एक ट्रक बुधवार शाम को कोटद्वार से पाबौ गैस एजेंसी के लिए निकला था। जैसे ही ट्रक दुगड्डा-गुमखाल के भदालीखल गांव के पास पहुंचा तभी ट्रक का अगला टायर फट गया और टायर में आग लग गई। ट्रक चालक व परिचालक ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ और आग की लपटों ने इंजन व चालक केबिन को चपेट में ले लिया। देखते ही देखते ट्रक में लदे सिलेंडरों ने आग पकड़ ली और एक के बाद एक सिलिंडर बम की तरह फटने लगे। यह देख चालक-परिचालक मौके से भाग गए। सिलेंडर फटने की आवाज से आस-पास गांवों के लोगों में दहशत फ़ैल गई. हादसे की सूचना मिलते ही कोटद्वार व लैंसडौन से फायर सर्विस मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। इस दौरान हाईवे पर ट्रैफिक बंद रहा। दमकल कर्मियों ने किसी तरह आग बुझाने पर काबू किया लेकिन तब तक ट्रक पूरी तरह राख हो चुका था। ट्रक मालिक सुनील कुमार ने बताया कि ट्रक में 288 सिलेंडर लदे हुए थे। बताया कि घटना की सूचना मिलते ही इंडेन के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं। बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें: