कल्जीखाल : उत्तराखंड सरकार द्वारा आम लोगों की समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु लॉन्च मुख्यमंत्री समाधान पोर्टल (CM Helpline) के तहत आज कल्जीखाल ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम धारी में पहली ब्लॉक स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई. ग्राम प्रधान मदन सिंह रावत की अध्यक्षता में आयोजित समीक्षा बैठक में खण्डविकास अधिकारी प्रकाश चंद भारद्वाज ने ग्रामीणों की मूलभूत समस्याओं को सुना।
इस मौके पर ग्रामीणों ने बताया उनके गांव में पानी का संकट हमेशा बना रहता है, जिससे हमें निजात चाहिए। खण्ड विकास अधिकारी ने सरकार की महत्पूर्ण योजना “हर घर नल, हर घर जल” से प्रत्येक परिवार को लाभ होगा। इस अवसर पर युवा कल्याण अधिकारी उमेश चन्द्र बहुगुणा, ग्राम विकास अधिकारी जितेन्द्र रावत, ग्राम पंचायत अधिकारी जगत सिंह रावत, गांव के वरिष्ठ नागरिक व महिलायें उपस्थित रही।
इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वधान में क्षेत्र के पीएलवी जगमोहन डांगी ने ग्रामीणों को अनुच्छेद 51 भारत का संविधान के मूल कर्तव्यों के प्रति शपथ दिलवायी। जिसमें संविधान के तहत प्रत्येक नागरिक के अनुच्छेद 51 के तहत क्या-क्या मौलिक अधिकार हैं के बारे में जानकारी दी गई।
यह भी पढ़ें: