delta plus variant

Delta Plus Variants : उत्तराखंड में कोरोना वायरस के खतरनाक स्‍ट्रेन डेल्‍टा प्‍लस वेरिएंट का पहला मामला सामने आया है। ऊधमसिंह नगर जिले के दिनेशपुर में बुधवार को डेल्टा प्लस वेरिएंट का पहला केस मिला है। ऊधमसिंहनगर जिले के दिनेशपुर में युवक का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था। मंगलवार रात को देहरादून से युवक के सैंपल की जीनोम सिक्वेसिंग में डेल्टा प्लस वेरिएंट की मिलने की पुष्टि की गई। जिसके बाद स्‍वास्‍थ्‍य महकमे में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में युवक की खोजबीन तेज कर दी गई है। बताया जा रहा है कि युवक लाखनऊ से अपनी रिश्‍तेदारी में आया था और वह 9 जून को ही वापस लखनऊ लौट गया था। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की टीम ने पीडि़त के चाचा के घर व उसके आसपास के लोगों के सैंपल लिए हैं। इलाके को कंटेनमेंट जोन में तब्दील कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक, लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल परिसर में रहने वाले युवक की मां नर्स है। वह मूल रूप से बलिया यूपी के रहने वाले हैं।

यह भी पढ़ें:

आज से देहरादून से दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद के लिए उत्तराखंड रोडवेज की बसों का संचालन हुआ शुरू