coronavirus-covid-19

उत्तरकाशी : लॉकडाउन के दौरान दूसरे राज्यों से उत्तराखंड पहुँचने वाले प्रवासियों के साथ कोरोना भी उतराखंड पहुँचने लगा है। शनिवार को प्रदेश के उधमसिंह नगर जनपद में चार कोरोना के केस सामने आने के बाद, आज प्रदेश के एक पहाड़ी जिले से कोरोना की एक बड़ी खबर मिली है प्राप्त सूचना के मुताबिक उत्तरकाशी जिले में एक 32 वर्षीय युवक में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। युवक उत्तरकाशी जनपद के डुंडा विकासखंड का रहने वाला है। कोरोना पॉजीटिव युवक कुछ दिन पहले अपने चार साथियों के साथ गुजरात के सूरत से अपने गाँव लौटा था। बताया गया है कि चारों युवक गुजरात से बाइक से पहुंचे थे। इनको प्रशासन ने संस्थागत क्वारंटाइन किया था। अभी तीन युवकों के सैंपल लेने बाद जांच को भेज दिए हैं। पॉजिटिव रिपोर्ट के बाद युवक को जिला अस्पताल के आईशोलेशन वॉर्ड में भर्ती किया गया है।

बता दें कि के ग्रीन जोन में चल रहे उत्तरकाशी जनपद में अभी तक एक भी कोरोना का मामला सामने नहीं आया था। अभी तक प्रदेश में कोरोना के 68 मामले सामने आ चुके हैं। जिनमे से 46 लोग ठीक होकर घर लौट चुके हैं, 21 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है, जबकि एक की मौत हो चुकी है।