देहरादून : उत्तराखंड में के ऋषिकेश स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में भर्ती लाल कुआं नैनीताल निवासी 56 वर्षीय महिला की शुक्रवार को मौत हो गई है। मृतक महिला 22 अप्रैल से एम्स ऋषिकेश के न्यूरो वार्ड में भर्ती थी। तीन दिन पहले ही महिला में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। राज्य में कोरोना संक्रमण से मौत का यह पहला मामला है। हालाँकि अभी यह कह पाना मुश्किल है कि महिला की मौत कोविड-19 के कारण हुई है या ब्रेन अटैक से। महिला एम्स ऋषिकेश में भर्ती थी। महिला की मौत के बाद एम्स प्रशासन के साथ ही उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग में भी हड़कंप मच गया है। शव का चिकित्सकों के पैनल द्वारा पोस्टमार्टम किया जाएगा।