श्रीनगर गढ़वाल : नगर पालिका बोर्ड के एक वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर नगर पालिका श्रीनगर द्वारा क्षेत्र की जनता को बड़ी सौगात दी गई है। नगर पालिका द्वारा श्रीनगर के गंगा दर्शन मोड पर प्रकाश व्यवस्था के साथ ओपन जिम व एक भव्य पार्क विकसित कर क्षेत्रवासियों को तोहफे के रूप भेंट किया गया है। इस पार्क को स्व. रमेश रावत स्मृति पार्क नाम दिया गया है। नगर पालिका अध्यक्ष पूनम तिवाड़ी ने आज (शनिवार) को गंगा दर्शन मोड पर बने ओपन जिम व स्व. रमेश रावत स्मृति पार्क का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि गंगा दर्शन क्षेत्र को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने के लिए पालिका ने यह कदम उठाया है। ओपन जिम और पार्क बन जाने से इस क्षेत्र में आने वाले लोग इन दोनों का लाभ भी उठा सकेगें। गंगा दर्शन मोड़ के इस पर्यटक स्थल पर विद्युत व्यवस्था भी की गई है। जिससे देर शाम आने वाले लोग दूधिया रोशनी में पार्क व ओपन जिम का आनन्द उठा सकेगें। पार्क में ओपन जिम के साथ साथ झूले, योगा ट्रैक आदि लगे हैं जिससे इस क्षेत्र के बुजुर्गों, युवाओं व बच्चों को भी लाभ मिलेगा।
नगर पालिका बोर्ड के कार्यकाल को एक वर्ष पूरा होने पर नगर पालिका सभागार मे आयोजित पत्रकार वार्ता में पालिका अध्यक्ष पूनम तिवाडी ने कहा कि नगर पालिका अध्यक्ष के रूप में मेरा एक वर्ष का कार्य काल पूरा हो रहा है जिसका एक बहुत बड़ा हिस्सा करोना महामारी के कारण अवस्थित रहा, मेरे व मेरे सहयोगीयों के द्वारा प्रयास किया गया कि इस करोना महामारी में हम अपने शहर को सुरक्षित रख सकें और काफी हद तक हम इसमें सफल भी हुए हैं।
अपने एक वर्ष के कार्यकाल के दौरान हमने आपकी अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए दिन रात मेहनत की और पूरी ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निरवहन करने का प्रयास किया। बोर्ड गठन के तुरंत बाद श्री बैकुंठ चतुर्दशी मेला का भव्य आयोजन किया गया भगवान कमलेश्वर के आशीर्वाद से इस वर्ष का बैकुंठ चतुर्दशी मेला पूरी भव्यता के साथ संपन्न हुआ।
अध्यक्ष पद पर निर्वाचित होने के बाद नगर पालिका विस्तारित क्षेत्र का विकास करना तथा वहां की समस्याओं का निराकरण करना मेरे लिए सबसे बड़ी चुनौती थी, मैंने उस चुनौती को स्वीकार किया जिसका प्रतिफल है कि आज श्रीकोट /रेवड़ी /घसियामहादेव डांग व पराग में प्रकाश व्यवस्था का कार्य काफी हद तक पूरा हो गया है। फिर भी हम अपने शहर की हर गली को प्रकाशमय में करने का प्रयास करेंगे। श्रीकोट तोलियो रेवड़ी घासीया महादेव उफलड़ा क्षेत्र के बड़े भाग में मार्ग व निकासी को भूमिगत करने का कार्य पूर्ण हो गया है वह शेष कार्य जारी है।
हमारा शहर चार धाम यात्रा का महत्वपूर्ण पड़ाव है हमारा प्रयास है कि शहरवासियों के साथ-साथ संपूर्ण भारत से आने वाले यात्रियों को हम ऐसी सुविधाएं दें ताकि सभी लोग हमारे शहर के बारे में एक अच्छा विचार लेकर अपने घर को जाएं। जिसके लिए हमारे द्वारा उच्च स्तरीय वातानुकूलित शौचालय का निर्माण बस स्टैंड पर करवाया गया है इसके अतिरिक्त और नए हाईटेक शौचालय भी बनाए जा रहे हैं।
हमारे द्वारा गंगा दर्शन स्थली को एक आदर्श पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के उद्देश्य से गंगादर्शन स्थली पर स्वर्गीय रमेश रावत स्मृति पार्क व ओपन जिम का निर्माण किया गया है। आज गंगा दर्शन स्थली दूधिया प्रकाश से चमक रही है यह हम सभी श्रीनगर वासियों के लिए गर्व की बात है। नर्सरी रोड पर अलकनंदा नदी के किनारे आस्था पथ को विकसित किया जा रहा है जो एक खूबसूरत पर्यटन स्थल के रूप में इस शहर की खूबसूरती को बढ़ाएगा।