Uttarakhand Medical Ratna award to Dr. Hem Chandra Pandey

नेशनल डॉक्टर्स डे के अवसर पर आज एक जुलाई को उत्तराखंड में भी डॉक्टरों के सम्मान में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसक्रम में राजधानी देहरादून में उच्च शिक्षा कल्याण परिषद (एशोसिएशन ऑफ सेल्फ फाइनेंश इस्टीट्यूशन) उत्तराखण्ड ने हेमवती नंदन बहुगुणा दून मेडिकल कॉलेज के कुलपति प्रो. (डॉ.) हेम चन्द्र पांडे को प्रथम “उत्तराखण्ड चिकित्सा रत्न” से सम्मानित किया गया। डॉ. हेम चन्द्र पांडे को यह सम्मान कोरोना महामारी से बचाव के लिए कुशल प्रबंधन के लिए दिया।

डा. पांडे को राज्य सरकार ने विशेषज्ञ समूह के अध्यक्ष के रूप में नामित किया है। उन्हें स्वास्थ्य महानिदेशक ने बाल चिकित्सा समूह में कोविड महामारी की संदिग्ध तीसरी लहर की रोकथाम और प्रबंधन के लिए राज्य स्तरीय टास्क फोर्स का अध्यक्ष भी नामित किया है। साथ ही वह मृत्यु लेखा परीक्षा और कोविड के कारण मृत्यु की रोकथाम से संबंधित समिति के सदस्य भी हैं।

डॉक्टर्स डे के अवसर पर दून मेडिकल कॉलेज में आयोजित एक सूक्ष्म कार्यक्रम में उच्च शिक्षा कल्याण परिषद के अध्यक्ष एडवोकेट ललित मोहन जोशी, उपाध्यक्ष संदीप चौधरी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष छबील सिंह, महासचिव निशांत थपलियाल, सलाहकार जेडीएस वार्ने, सचिव राजकुमार शर्मा तथा संगठन सचिव संदीप केडिया ने प्रो. (डॉ.) हेम चन्द्र पांडे को स्मृति चिन्ह् भेंट किया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो. विजय जुयाल, वित्त नियंत्रक कैलाश पांडे, दून मेडिकल कालेज के प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना, दिनेश चन्द्र, गिरीश जोशी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। वहीं प्रो. हेम चन्द्र पांडे ने सम्मान के लिए उच्च शिक्षा कल्याण परिषद का धन्यवाद अदा किया।