fish angling festival

fish angling festival at Nayar river valley: नयार नदी घाटी व इसके मुख्य पडाव व्यास घाटी को विश्व पटल पर पहचान दिलाने, विश्व पर्यटन को आकर्षित करने, स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर की भावनाओं को अमली जामा पहनाने के उद्देश्य से आगामी 23 से 25 अक्टूबर तक प्रस्तावित तीन दिवसीय फिश एंगलिंग फेस्टिवल की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान ने जिला कार्यालय कक्ष में अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में जिलाधिकारी ने कार्यक्रम के आयोजन को लेकर गठित समितियों को दायित्व सौंपते हुए सभी तैयारियां समय से पूरी करने के निर्देश दिये हैं।

तीन दिवसीय फिश एंगलिंग फेस्टिवल में शामिल की जाने वाली मुख्यतया गतिविधियों एंगिलिंग राफ्टिंग, एडवेंचर स्पोर्ट्स, ट्रेकिंग, सांस्कृतिक कार्यक्रम, गंगा आरती, हॉट एयर बलून सहित स्थानीय उत्पादों के आउटलेट जैसी लगभग एक दर्जन गतिविधियों को शामिल किये जाने को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि नयार नदी घाटी व इसके मुख्य पड़ाव व्यासघाट क्षेत्र में पर्यटन की अपार सम्भावनाएं है। पर्यटन की इन सम्भावनाओं को भुनाने के लिए इस प्रकार के फेस्टिवल के माध्यम से नयार नदी घाटी क्षेत्र को विश्व पटल पर न केवल पहचान मिलेगी बल्कि इस क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों को भी बल मिलेगा, जिससे स्थानीय स्तर पर युवाओं को रोजगार के नये अवसर पैदा होगें। उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिये कि फेस्टिवल के आयोजन को लेकर प्रस्तावित तिथि को ध्यान में रखते हुए समितियां सभी तैयारियों को समय से पूरा करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि फेस्टिवल में देवप्रयाग से व्यास घाट तक की गंगा पथ यात्रा को ट्रेकिंग इवेंट में शामिल किया जा रहा है इसके साथ ही ट्रेकिंग के लिए अन्य विकल्पों पर भी अमल करने को कहा है। कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजन को लेकर जिलाधिकारी ने आयोजन स्थल पर विद्युत, पेयजल, शौचालय सहित साफ-सफाई के पुख्ता इंतजाम करने को कहा है। फेस्टिवल को आकर्षक बनाने के लिए एंगिलिंग के साथ-साथ स्थानीय उत्पादों के आउटलेट व सांस्कृतिक कार्यक्रम भी मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहेंगे।

बैठक मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत, मुख्य कोषाधिकारी गिरीश चंद्र, परियोजना निदेशक डीआरडीए विवेक कुमार उपाध्याय, डीडीओ मनविंदर कौर, जिला मत्स्य प्रभारी अभिषेक मिश्रा, जिला विकास एवं पर्यटन अधिकारी खुशाल सिंह नेगी, ईई लोनिवि दिनेश चन्द्र बिजल्वाण, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी राम सलोने, खण्ड विकास अधिकारी यमकेश्वर दृष्टि आनन्द सहित विभिन्न प्रदेशों से फिश एंगलर वीसी के माध्यम से जुड़े थे।