पौड़ी : कोविड-19 संकट काल में सभी विद्यालय बंद हैं, वहीँ भारत सरकार के कौशल विकास मंत्रालय के निर्देशों के अनुसार राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से राजकीय इंटर कॉलेज उजियाड़ी, पौड़ी गढ़वाल में फिट इंडिया मूवमेंट कार्यक्रम चलाया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत आज राजकीय इंटर कॉलेज उजियाड़ी के स्वयं सेवी छात्र-छात्राओं द्वारा कार्यक्रम अधिकारी केशर सिंह असवाल के नेतृत्व में कोविड-19 के मानकों के तहत शारीरिक दूरी के निर्देश का पालन करते हुए फिट इंडिया मूवमेंट के तहत विभिन्न प्रकार की क्रियाकलाप व व्यायाम आयोजित किये गए।