Government Vocational College Banas Paithani

Pauri News: राजकीय व्यावसायिक कॉलेज बनास पैठाणी में नए शिक्षा सत्र 2024-25 से पांच व्यवसायिक पाठ्यक्रम शुरु हो रहे हैं। इन दिनों कालेज में संचालित कोर्सों के लिए छात्रों के पंजीकरण की प्रक्रिया चल रही है। साथ ही शिक्षकों के रिक्त पदों पर नियुक्ति भी शुरू होने वाली है।

उच्च शिक्षा निदेशक प्रो. अंजू अग्रवाल बुधवार को राजकीय व्यवसायिक कॉलेज पैठाणी पहुंची। निदेशक प्रो. अग्रवाल ने समस्त विभागों, प्रयोशालाओ, पुस्तकालय, छात्रावास, स्मार्ट क्लास का बारीकी से जायजा लिया। इसके बाद उन्होंने कॉलेज के कार्यालय में रिकॉर्ड, उपस्थिति पंजिका, कैश बुक आदि का गहन निरीक्षण किया। निदेशक ने स्नातक प्रथम वर्ष की विभिन्न विषयो में प्रवेश प्रक्रिया की भी विस्तार से जानकारी ली। कहा कि प्रवेश से कोई भी छात्र वंचित नहीं रहना चाहिए, इसके लिए महाविद्यालय स्तर से हर संभव प्रयास होने चाहिए।

प्राचार्य प्रो. डीएस नेगी ने निदेशक को महाविद्यालय की स्थापना, ढांचागत विकास, संसाधन, छात्र-छात्राओं की स्थिति, शिक्षको व स्टाफ की कमी को लेकर विस्तार से जानकारी प्रदान की। बताया कि महाविद्यालय में बीएससी के साथ ही प्रोफेशनल कोर्स बीएससी कंप्यूटर साइंस, बीएससी फूड टेक्टनोलॉजी, बीएससी नॉन रिन्यूएबल इनर्जी, बीबीए और बीसीए में प्रवेश प्रक्रिया शुरु हो गई है। इस अवसर पर प्राध्यापक डॉ. सुधीर कुमार, डॉ. प्रकाश फोंदणी, डॉ. गौरव जोशी, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी सतीश सिंह, कर्मचारी राहुल रावत, अनूप बिष्ट, आशीष कश्यप, पल्लव नैथानी आदि मौजूद रहे।