Doon Defense College collapsed in Dehradun.

Dehradun News: उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक भारी बारिश का सिलसिला जारी है। रविवार रात से हो रही बारिशसे कई जगह जन जीवन अस्तव्यस्त हो गया है। भारी बारिश के कारण एक ओर नदियों का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है, तो वहीँ गाड़, गदेरे उफान मार रहे हैं। इसके अलावा जगह जगह भूस्खलन ने लोगों की जान खतरे में डाल दी है।

आज सुबह देहरादून के मालदेवता इलाके में बारिश और बाढ़ से दून डिफेंस एकेडमी की पांच मंजिला बिल्डिंग ताश के पत्तों की तरह ढह गयी। गनमीत रही कि उस समय बिल्डिंग में काई नहीं था। इस कोचिंग सेंटर में 85 छात्र नामांकित थे। परन्तु लगातार बारिश से बढ़ते पानी के खतरे को देखते हुए जिला एवं पुलिस प्रशासन ने इन सभी छात्रों को पिछली शाम को ही बिल्डिंग से हटा दिया गया था। पुलिस लगातार वहां गश्त कर रही है। इस क्षेत्र में रिजॉर्ट में नदी का पानी घुस गया।

देहरादून के मालदेवता इलाके में देहरादून डिफेंस कॉलेज की बिल्डिंग ढह गई। बारिश और बाढ़ से एक भव्य इमारत ताश के पत्तों की तरह ढह गई। लगातार बारिश से पैदा हुए हालात पर गढ़वाल रेंज के आईजी करण सिंह नगन्याल ने बताया कि इस कोचिंग सेंटर में 85 छात्र नामांकित थे। बढ़ते पानी के खतरे को देखते हुए इन सभी छात्रों को पिछली शाम को ही बिल्डिंग से हटा दिया गया था।

टिहरी जिले के मालदेवता क्षेत्र में बना दून डिफेंस कॉलेज, गढ़वाल के निचले हिमालय क्षेत्र में बना हुआ है। इस कॉलेज में आईआईटी के टेक्निकल कोर्सेज के साथ ही नेशनल डिफेंस एकेडमी और डिफेंस सेवा से संबंधित तमाम परीक्षाओं की तैयारी करवाई जाती है। ये एक निजी संस्थान है, जिसमें सैकड़ों छात्र पढ़ते हैं। मिली जानकारी के अनुसार बिल्डिंग के जमींदोज होने से किसी तरह की जान हानि की खबर नहीं है। इसके साथ ही यह बिल्डिंग काफी अधिक पुरानी बताई जा रही है।

कल रात से हो रही मुसलाधार बारिश से मालदेवता इलाके में घरों में बारिश और बाढ़ का पानी भर रहा है। रिजॉर्ट भी जलमग्न हैं। पार्किंग में खड़ी एक कार पूरी तरह डूब गई। मालदेवता में नदी भी उफान पर है। उधर, सौंग नदी ने रौद्र रूप धारण कर लिया है। एक बार फिर सौडा सरौली गांव में बने पुल की अप्रोच रोड को खतरा पैदा हो गया है। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

देखें वीडियो :

यह भी पढ़ें:

उत्तराखंड के चमोली, उत्तरकाशी में भारी बारिश ने मचाई तबाही, पुल बहे, कई मकान और गाड़ियां मलबे में दबे, श्रीनगर में अलकनंदा नदी के जलस्तर ने तोड़े सारे रिकॉर्ड