सिद्धपीठ मां धारी की मूर्ति को नए बने मंदिर में जल्द प्रतिष्ठित किया जायेगा :शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत

श्रीनगर गढ़वाल: प्रदेश के उच्च शिक्षा, विद्यालयी शिक्षा संस्कृत शिक्षा, सहकारिता, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत की अध्यक्षता में रविवार को महिला थाना सभागर श्रीनगर गढ़वाल में सिद्धपीठ मां धारी देवी की मूर्ति को नए मंदिर में प्रतिष्ठित किये जाने में हो रही देरी को लेकर एक बैठक आयोजित की गयी। बैठक में मां धारी देवी पुजारी न्यास समिति के सदस्य, श्रीनगर जलविद्युत परियोजना की निर्माणदायी कंपनी अलकनंदा हाइड्रो पावर कारपोरेशन के अधिकारी तथा जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ. विजय कुमार जोगदंडे सहित अन्य सबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में कैबिनेट मंत्री डॉ. रावत ने माँ धारी देवी की मूर्ति को सप्ताह भर के अन्दर नए मंदिर में शिफ्टि किये जाने की तिथि तय करने के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि विगत लम्बे समय से मंदिर के पुजारियों द्वारा धारी देवी मंदिर की मूर्ति को नए मंदिर में शिफ्टि किये जाने की मांग की जा रही थी। लेकिन बार-बार मूर्ति की शिफ्टिंग कुछ न कुछ कारणों के कारण टलती आ  रही है। वहीं स्थानीय लोग भी मूर्ति में मेन मन्दिर में शिफ्ट करने की मांग करने लगे है। जिसे देखते हुए स्थानीय विधायक व कैबिनेट मंत्री डॉ. रावत ने प्रशासन से एक सप्ताह के भीतर तरीक तय कर जारी करने को कहा।

कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि मूर्ति की शिफ्टिंग की तारिख तय होते ही मंदिर का उद्घाटन भी किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम में सड़क एंव परिवहन मंत्री नितिन गड़करी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मौजूद रहेंगे। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को प्रस्तावित ठंडी रोड का डीपीआर तैयार करने व प्रस्तावित मरीन ड्राइव रोड से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। कैबिनेट मंत्री ने रेल निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया कि ग्रामीणों के संयुक्त खातों से भुगतान में आ रही समस्या का जल्द समाधान करे तथा गांवों के पुराने रास्तों को खोलने तक वैकल्पिक मार्ग बनवाना  सुनिश्चित करें।

बैठक में कैबिनेट मंत्री ने एनआईटी कॉलेज की समीक्षा के दौरान कहा कि कॉलेज में अधूरे हुए कार्यों को जल्द पूर्ण किया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि एनआईटी श्रीनगर के स्थित पुराने आईटीआई भवन के स्थान पर स्टेडियम बनाने की कार्यवाही की जा रही है। जिससे खेल प्रेमियों को बेहतर सुविधा मिल सकेगी। उन्होंने श्रीनगर के अंतर्गत सरकारी भूमि पर जहां-जहां अतिक्रमण हैं, वहां अतिक्रमण हटाने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारी को दिए। कहा कि अतिक्रमण हटने से मार्ग व्यवस्थित रहेगा तथा यात्रियों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी श्रीनगर अजयवीर सिंह, एचएनबी से प्रो0 एमसी नौटियाल, अधीक्षण अभियंता पीएस बृजवाल, ईई लोनिवि आर.पी नैथानी, जेई माखनलाल, सहित सम्बधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।