Srinagar News:  फूलदेई संचालन समिति द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 14 मार्च को श्रीनगर गढ़वाल में फूलदेई पर्व भव्य रूप से मनाया जायेगा। गुरुवार को फूलदेई, फूलसंग्राद, व बाल पर्व के शुभ अवसर पर कल प्रातः 6 बजे पौराणिक नागेश्वर मंदिर से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। जिसमें सभी विद्यालयों के छात्र छात्रों के द्वारा श्रीनगर के मुख्य मार्गों के घरों एवं प्रतिष्ठानों पर फूल डाल कर इस पर्व का शुभारम्भ किया जायेगा।

इसके लिए समिति द्वारा 60 किलो फूल मगाएं गये हैं। बुद्ववार को समिति के सदस्य व बच्चे फूल तोडने में जुटे रहे। समिति ने बालपर्व को सफल बनाने के लिए नगर की प्रबुद्व जनता से आग्रह किया है कि अपने बच्चों के साथ भागीदारी कर बच्चों को उत्साह वर्धन अधिक से अधिक संख्या में आये।

फूलदेई संचालन समिति द्वारा अन्य कार्यक्रमो में 17 मार्च रविवार को 06-09  आयु वर्ग के छात्र छात्राओ की खेलकूद प्रतियोगिता मे चम्मच दौड जलेबी दौड बोरा दौड और म्यूजिकल चेयर दौड का भी आयोजन किया जाएगा इसके अतिरिक्त निबन्ध और चित्रकला प्रतियोगिता सीनियर जूनियर और सब जूनियर स्तर पर आयोजित की जाएगी।