श्रीनगर गह्र्वल: राजकीय इंटर कॉलेज स्वीत में गुरुवार को ब्लॉक स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी आयोजित की गई। संगोष्ठी का मुख्य विषय श्री अन्य मूल्य वर्धित पौष्टिक अथवा भ्रांति आहार? रहा। संगोष्ठी का शुभारंभ स्थल संयोजक एवं प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज स्वीत, जेपी डिमरी, ब्लॉक समन्वयक डॉ सरिता उनियाल, सहायक समन्वयक पीयूषपाणि धस्माना द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

संगोष्ठी में 19 विद्यालयों के 29 छात्र छात्राओं ने लिखित परीक्षा प्रस्तुतीकरण एवं प्रश्नोत्तरी के माध्यम से प्रतिभाग किया। इससे पूर्व मुख्य अतिथि स्थल संयोजक जेपी डिमरी ने सभी मार्गदर्शक शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं का स्वागत करते हुई प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी। ब्लॉक समन्वयक डॉ सरिता उनियाल ने कहा कि मिलेट्स श्री अन्न को भोजन में समाहित करने की आवश्यकता है। ताकि रोगमुक्त हुआ जा सके। प्रतियोगिता का संचालन पियूषपाणि धस्माना एवं रामचंद्र भट्ट ने किया। निर्णायक मंडल में बीपी गौड़, जया रावत, चक्रधर थपलियाल शामिल रहे।

 प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे

प्रतियोगिता में जनता इंटर कॉलेज ढामकेश्वरके छात्र अमन कठैत ने प्रथम स्थान हासिल किया। जबकि राजकीय बालिका इंटर कॉलेज श्रीनगर की छात्रा किरण प्रताप द्वितीय तथा राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धरखोला की छात्रा अनुष्का तृतीय स्थान पर रही।

प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में जया बहुगुणा, आशा डिमरी, राजेंद्र खत्री, उषा शाह ने अहम भूमिका निभाई। स्थान प्राप्त करने वाले समस्त प्रतिभागियों एवं सम्मिलित सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।