food poisoning

हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में नवरात्र के पहले दिन विषैले कुट्टू के आटा से बने पकवान खाने से 72 लोग बीमार पड़ गए। एक साथ इतनी संख्या में लोगों को बीमार होने से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। सभी को हरिद्वार के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। ये लोग हरिद्वार के कांगड़ी, गाजीवाली, श्यामपुर, और भूपतवाला के रहने वाले हैं। बीमारों का इलाज जिला अस्पताल और मेला अस्पताल में चल रहा है।

शनिवार को चैत्र नवरात्रि का पहला व्रत था और सभी ने नवरात्रि का व्रत रखा था। शाम को व्रत खोलने के दौरान सभी ने कुट्टू के आटे का सेवन किया और उसके बाद से ही सभी को उल्टी-दस्त, पेट दर्द, बीपी कम और खांसी होने लगी। परिजनों ने तबीयत खराब होते देख मरीजों को अस्पताल भर्ती कराया। सभी मरीज हरिद्वार के अलग-अलग क्षेत्र के रहने वाले हैं।

जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने कहा कि “नवरात्र के मौके पर लोगों ने बाहर की दुकानों से भोजन किया था जिसके बाद उनकी तबियत बिगड़ी है। सभी का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। मामले में आगे की जांच कर राष्ट्रीय सुरक्षा क़ानून के तहत कार्रवाई होगी।”