aditi-wedding-point-srinagar

श्रीनगर गढ़वाल: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पूरे देश में लॉकडाउन की घोषणा के बाद अब उन गरीब, असहाय एवं बेसहारा लोगों पर पेट भरने के लिए दो वक्त की रोटी का संकट आ गया है। ऐसे में उत्तराखंड सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री एवं स्थानीय विधायक डॉ. धन सिंह रावत ने अपने विधानसभा क्षेत्र में असहाय लोगों के लिए भरपेट भोजन अभियान ने नाम से एक नई पहल शुरू की है। इस अभियान के तहत आज श्रीनगर स्थित अदिति वेडिंग प्वाइंट में लॉकडाउन की वजह से पिछले दो दिनों से भूखे करीब 500 गरीब, मजदूर व असहाय लोगों को भर पेट भोजन कराया गया।

srinagar-food-for-needy-people

भाजपा मण्डल अध्यक्ष गिरीष पैन्युली ने बताया कि डॉ. धन सिंह रावत के निर्देश पर ‘भरपेट भोजन अभियान’ के तहत भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा शुक्रवार को अदिति वेडिंग प्वाइंट में करीब 500 गरीब व बेसहारा लोगों को भर पेट भोजन दिया गया। भोजन बांटते समय कोरोना वाइरस न फैले इसका पूरा ध्यान रखा गया। कोरोना महामारी के चलते कई लोगों के सामने भोजन का संकट गहरा गया है। उनके पास न तो राशन है और न ही अन्य जरूरी चीजें, जिससे वह अपना पेट भर सकें। उन्होंने कहा कि डॉ. धन सिंह रावत की कोशिश है कि लॉकडाउन की वजह से पूरे श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र में कोई भी भूखा न रहे। श्रीनगर से शुरू किये गए इस अभियान को पूरे श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र में संचालित किया जायेगा।