पौड़ी गढ़वाल : पौड़ी गढ़वाल के पर्यटन स्थल खिर्सू घूमने आया एक विदेशी पर्यटक रविवार को बाइक फिसलने से खाई में गिर गया। इस हादसे में विदेशी पर्यटक मार्कों को गंभीर चोटें आई हैं। घायल पर्यटक को हैलीकाप्टर के माध्यम से खिर्सू से एयरलिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश पहुंचाया गया। पर्यटक की गंभीर हालत को देखते हुए सरकार की ओर से हैलीकाप्टर मुहैय्या कराया गया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शनिवार को आस्ट्रेलिया का 60 वर्षीय पर्यटक मार्को घूमने के लिए पौड़ी के खिर्सू आया था। रविवार को दोपहर में भ्रमण के दौरान उसकी बाइक अचानक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। सूचना मिलने पर जिला आपदा प्रबंधन व स्थानीय लोगों की मदद से घायल पर्यटक को खाई से बाहर निकाला गया। इस हादसे में मार्को गंभीर रूप से घायल हो गया। उनके सिर पर गंभीर चोट आई हैं। गंभीर हालत को देखते हुए जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल ने त्वरित कार्यवाही करते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत को दूरभाष पर घटना की जानकारी दी तथा घायल पर्यटक को एयर लिफ्ट कराने हेतु हैलीकाप्टर भेजने का अनुरोध किया। जिसके बाद मुख्यमंत्री के निर्देश पर पर्यटक को बेहतर स्वास्थ्य उपचार के लिए खिर्सू से हैलीकाप्टर द्वारा एम्स अस्पताल ऋषिकेश भेज दिया है।


