कोटद्वार : कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से इन दिनों उत्तराखंड में शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ पहाड़ के ग्रामीण क्षेत्र भी बुरी तरह जूझ रहे हैं। ऐसे में पौड़ी जनपद के सतपुली, दुगड्डा, लैंसडाउन, यमकेश्वर आदि क्षेत्रों के ग्रामीण बेस चिकित्सालय कोटद्वार पर पूरी से निर्भर हैं। जिसके चलते बेस चिकित्सालय कोटद्वार पर काफी ज्यादा लोड है। ऐसे में वन एवं पर्यावरण मंत्री व कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र से स्थानीय विधायक डॉ. हरक सिंह रावत की ओर से कोरोना संकट काल में पर्याप्त संसाधन जुटाने के लिए राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार को पांच करोड़ रुपये का चेक सौंपा गया। यह धनराशि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के माध्यम से दी गई। कैबिनेट डॉ. हरक सिंह रावत ने शुक्रवार को तहसील परिसर के सभागार में बेस चिकित्सालय के प्रमुख अधीक्षक डॉ. वीसी काला को पांच करोड़ रुपये का चेक दिया।
इस मौके पर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि वर्तमान में पूरा देश कोरोना संक्रमण से जूझ रहा है। ऐसे में उनका मुख्य उद्देश्य अपनी विधानसभा के साथ ही प्रदेश के अस्पतालों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करवाना है। उन्होंने कहा कि इससे पहले दो दिन पूर्व ही प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से मुख्यमंत्री राहत कोष में भी 25 करोड़ की धनराशि दी थी। और आज पांच करोड़ रुपये कोटद्वार के बेस चिकित्सालय को दिए जा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि पूर्व में भी डॉ. हरक सिंह रावत ने विधायक निधि से बेस चिकित्सालय कोटद्वार को 25 लाख रुपये दिए थे। उन्होंने कहा कि कोविड काल में संसाधनों की कमी को आड़े नहीं आने दिया जाएगा। कोविड मरीजों को लाने व ले-जाने के लिए उन्होंने बेस अस्पताल को सभी सुविधाओं से लैस एंबुलेंस भी दी है। इस मौके पर उपजिलाधिकारी योगेश मेहरा, पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिल जोशी आदि मौजूद रहे।