पौड़ी : जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संगठन जनपद पौड़ी की ब्लाक कार्यकारिणी पौड़ी में शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी के अधिवेशन का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम, भगत भंडारी, मुकेश काला, लक्ष्मण सिंह रावत, रजनीश अणथ्वाल, रश्मि बिष्ट, विजेंद्र भट्ट, नवीन डोभाल, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी बिष्ट द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
बीआरसी पौड़ी में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि यशपाल बेनाम सहित सभी पदाधिकारियों और विशेष अतिथियों का बैच अलंकरण एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया।
जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संगठन जनपद पौड़ी के विकासखंड पौड़ी में आयोजित त्रैमासिक अधिवेशन में विकासखंड की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह रावत, मंत्री रजनीश रजनी रजनीश अणथ्वाल, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह रावत, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रश्मि बिष्ट, वरिष्ठ संयुक्त मंत्री कुलदीप सिंह को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। लक्ष्मण सिंह रावत को अध्यक्ष पद पर और रजनीश अणथ्वाल को मंत्री पद पर दोबारा निर्विरोध निर्वाचित किया गया। निर्वाचन पर्यवेक्षक पदमेंद्र लिंगवाल और प्राथमिक शिक्षक संघ के नवीन डोभाल द्वारा निर्वाचन सफलतापूर्वक संपन्न कराया गया।
शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी में सभी वक्ताओं द्वारा शिक्षा के सर्वांगीण विकास में नवाचार एवं डिजिटल शिक्षा को शामिल करने पर विशेष चर्चा, शिक्षा के विकास हेतु छात्र, शिक्षक और आभिभावक के बीच समन्वय, एससीईआरटी, डायट और विभागीय कार्यक्रमों में तालमेल पर चर्चा की गई। इसके अलावा वक्ताओं ने जूनियर हाईस्कूलों में घटती छात्र संख्या का मुख्य कारण विषय अध्यापक की कमी होना बताया। स्कूलों में विभिन्न विषयों में जिसमें विज्ञान गणित और अंग्रेजी के पदों पर शिक्षकों की कमी को शिक्षा के स्तर में गिरावट का मुख्य कारण माना गया।
ब्लाक कार्यकारिणी द्वारा सेवानिवृत्त होने वाली शिक्षकों और शिक्षिकाओं में ओमप्रकाश लखेड़ा, सुमित्रा बलूनी तथा आशा रावत को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
प्रांतीय निवर्तमान संयुक्त मंत्री भगत सिंह भंडारी, जिला मंत्री मुकेश काला, जनपद उपाध्यक्ष पद पदमेंद्र लिंगवाल, लक्ष्मण सिंह रावत, रजनीश अणथ्वाल, रश्मि बिष्ट, सुरेंद्र रावत, उषा रावत, धनेश्वरी भट्ट, सुशीला आर्य, बालमति तडियाल, कुलदीप सिंह, जितेंद्र राय, प्रदीप रावत, विमला लिंगवाल आदि ने अपने विचार व्यक्त किए। मंच का संचालन रश्मि बिष्ट और रजनीश अणथ्वाल द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता लक्ष्मण सिंह रावत द्वारा की गई।