श्रीनगर गढ़वाल: राजकीय इंटर कॉलेज नवाखाल में शनिवार को अध्यापक अभिभावक एसोसिएशन की नई शिक्षा सत्र की पहली खुली बैठक आयोजित की गई. एसोसिएशन के अध्यक्ष सते सिंह रावत की अस्वस्थता के कारण बैठक की अध्यक्षता एसएमसी अध्यक्ष ताजवर सिंह रावत ने की. बैठक का मुख्य उद्देश्य सत्र 2022-23 हेतु पीटीए का गठन, अभिभावकों के साथ शैक्षिक उन्नयन पर चर्चा तथा विद्यालय के भौतिक संसाधनों की वास्तविक स्थिति अभिभावकों के सम्मुख रखना था.

सर्वप्रथम एसएमसी अध्यक्ष द्वारा निवर्तमान कार्यकारिणी को भंग करने की घोषणा की गई. तदोपरांत नवीन कार्यकारिणी के गठन की प्रक्रिया शुरू की गयी. नवीन कार्यकारिणी में सर्व समिति से पीटीए अध्यक्ष एवं एसएमसी अध्यक्ष ताजवर सिंह रावत को निर्वाचित किया गया. श्रीमती अनीता देवी ने अध्यक्ष पद हेतु ताजवर सिंह रावत के नाम का प्रस्ताव रखा. एवं श्रीमती गोदावरी देवी ने अनुमोदन किया. नवीन कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष पदेन प्रधानाचार्य, सचिव आदित्यराम कांडपाल, कोषाध्यक्ष गोदावरी देवी, अभिभावक सदस्य संगीता देवी, दुर्गेश देवी, मंजू देवी ग्राम पोखरी, नीरा देवी ग्राम सुरालगांव, बैजंती देवी, पवित्रा देवी ग्राम जोगड़ी, श्रुति देवी सुरालगांव, सुंदर सिंह कटाखोली, मदन मोहन, मनवर सिंह ग्राम मंगलाकोटी एवं अध्यापक सदस्य रमेश दत्त डोभाल और प्रदीप कुमार निर्वाचित हुए.

इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य कैलाश चंद्र भी उपस्थित थे. उनके द्वारा विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं को अपने स्तर से अभ्यास पुस्तिकायें निशुल्क वितरित की गई. प्रधानाचार्य दिवाकर कुकरेती एवं समस्त विद्यालय परिवार द्वारा इस पुनीत कार्य हेतु उनका आभार व्यक्त किया गया.

प्रधानाचार्य ने अभिभावकों को अवगत कराया कि अधिकांश कक्षा कक्ष जीर्णक्षीर्ण स्थिति में हैं. जिस कारण छात्र-छात्राओं के लिए कक्षा कक्षों की अत्यधिक कमी है. विद्यालय में पानी का नियमित संयोजन नहीं है एवं शौचालयों की भी कमी है. उन्होंने अभिभावकों एवं जिला पंचायत सदस्य कैलाश चंद्र से अनुरोध किया कि अपने स्तर से इन समस्याओं का निराकरण में विद्यालय का सहयोग करें.

जिला पंचायत सदस्य कैलाश चंद्र ने सभी को आश्वासन दिया कि वे अपनी ओर से हरसंभव समस्याओं का निराकरण हेतु प्रयास करेंगे. भवन की जीर्णक्षीर्ण स्थिति को देखते हुए अविलंब ध्वस्तीकरण  का प्रस्ताव सदन में रखा गया. क्योंकि भवन कभी भी आपदा का कारण बन सकता है. सदन द्वारा ध्वनिमत से इसका अनुमोदन किया गया.

दूसरा प्रस्ताव सदस्य मदन मोहन नेगी द्वारा कक्षा कक्षों की वृहत मरम्मत का सदन में रखा गया. अपने अध्यक्षीय भाषण में ताजवर सिंह रावत द्वारा बैठक में अभिभावकों की कम उपस्थिति पर चिंता व्यक्त की गई. साथ ही विद्यालय भवनों की जीर्णक्षीर्ण स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए जिला पंचायत सदस्य एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर समस्याओं के निराकरण करने का निश्चय किया गया. कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ रमेश दत्त डोभाल ने किया.