जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संगठन जनपद पौड़ी की ब्लाक कार्यकारिणी नैनीडांडा में शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी में अधिवेशन का शुभारम्भ ब्लॉक संसाधन केन्द्र नैनीडांडा में प्रेमप्रकाश मधवाल, जिलाध्यक्ष जयचन्द्र आर्य, जिला मंत्री मुकेश काला, अध्यक्ष पाबो मनमोहन चौहान,  हुक्म सिंह, बाल गोबिन्द गुप्ता, गणेश प्रसाद पाँथरी, सोहन सिंह बिष्ट, संजय केडियाल, परमेन्द्र सिहं रावत तथा सुदर्शन वेदवाल द्वारा दीप प्रज्जवलित कर माँ सरस्वती के माल्यार्पण के साथ किया गया।

इस मौके पर जिला कार्यकारिणी, विशेष अतिथियों एवं सेवानिवृत्त प्रघानाध्यापक सुदर्शन वेदवाल  का बैच अलंकरण, माल्यार्पण एवं स्मृति चिह्नों द्वारा स्वागत सम्मान किया गया।

शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी में निम्नलिखित बिन्दुओं पर चर्चा की गयी

  1. सभी वक्ताओं द्वारा शिक्षा के सर्वांगीण विकास में नवाचार एवं डिजिटल शिक्षा को शामिल करने पर विशेष चर्चा।
  2. शिक्षा के विकास हेतु छात्र,शिक्षक और अभिभावक के बीच समन्वय।
  3. एससीईआरटी, डायट और विभागीय कार्यक्रमों में तालमेल।
  4. जूनियर हाई स्कूलों की घटती छात्र संख्या का मुख्य कारण।
  5. स्कूलों में विभिन्न विषयों में जिसमें विज्ञान गणित और अंग्रेजी के पदों पर शिक्षकों की कमी  शिक्षा के स्तर में गिरावट का मुख्य कारण है।
  6. नैतिक शिक्षा को विषय के रुप में शामिल किया जाय।
  7. दूरस्थ ब्लॉकों में विषय अध्यापकों की कमी।
  8. उच्चीकृत विद्यालयों में पृथक संचालित विद्यालयों में अनुदान न दिये जाने के संबन्ध।

उप शिक्षा अधिकारी नैनीडांडा द्वारा अपनी व्यस्तता के बावजूद शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी में अपना प्रतिनिधि नियुक्त न करने पर निंदा प्रस्ताव पारित किया गया। जबकि जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा उक्त गोष्ठियों में उपशिक्षा अधिकारियों को प्रतिभाग करने हेतु निर्देशित किया गया था।

जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संगठन जनपद पौड़ी के विकासखंड नैनीडांडा में त्रैवार्षिक अधिवेशन में विकासखंड कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष पद पर हुकम सिंह, मंत्री बीरेन्द्र जोशी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शशि भूषण बिष्ट, कोषाध्यक्ष राकेश कुमार चौहान तथा वरिष्ठ सयुक्त मत्रीं परमिन्द्रर सिंह को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। चुनाव पर्यवेक्षक मनमोहन चौहान और गणेश प्रसाद पाँथरी द्वारा निर्वाचन सफलता पूर्वक सम्पन्न किया गया। सभी विजयी प्रत्याशियों को जिला मंत्री मुकेश काला द्वारा संघ संविधान के अन्तर्गत शपथ दिलाई गई

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष जयचन्द्र आर्य, जिला मंत्री मुकेश काला, मनमोहन चौहान, गणेश पाँथरी, हुकम सिह, राकेश चौहान, प्रेमप्रकाश मधवाल, सुरेश चन्द्र देवरानी, अंजना कंडवाल, प्रेमलता, परमेन्द्र सिंह रावत आदि ने विचार व्यक्त किये। मंच संचालन हुकम सिंह, सत्यपाल सिंह यादव और अध्यक्षता ब्लाक संरक्षक प्रेमप्रकाश मधवाल द्वारा की गई।