उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मंगलवार को नई दिल्ली साकेत स्थित मैक्स अस्पताल में भर्ती पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश/उत्तराखण्ड श्री नारायण दत्त तिवारी के स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की। बतादें कि पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी की किडनी फेल हो जाने के कारण उन्हें नई दिल्ली साकेत स्थित मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभी उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने श्री नारायण दत्त तिवारी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की ईश्वर से कामना की है। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने चिकित्सकों से श्री तिवारी के उपचार के संबंध में जानकारी भी प्राप्त की।
इस मौके पर राज्यसभा सांसद श्री अनिल बलूनी, श्री तिवारी की पत्नी श्रीमती उज्ज्वला व उनके पुत्र श्री रोहित शेखर तिवारी भी मौजूद थे।