हल्द्वानी से काशीपुर को आते वक्त बाजपुर में मेरी गाड़ी थोड़ा सा डिवाइडर से टकरा गई तो थोड़े हल्के-फुल्के झटके लगे हैं, तो उसके लिए हॉस्पिटल में चेकअप करवाया और डॉक्टर्स ने सब ठीक बताया है और डिस्चार्ज कर दिया है। 1/2 pic.twitter.com/DmUMZe88Mb— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) October 25, 2023

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की  गाड़ी का कल देर रात वे हल्द्वानी से काशीपुर जाते समय एक्सीडेंट हो गया। जिसमें पूर्व सीएम हरीश रावत घायल हो गए। हरीश रावत के सीने में चोट आई है। गाड़ी में सवार पूर्व सीएम के PSO और अन्य सहयोगियों को भी चोट आई है। उनके हाथ और सिर पर चोट लगी है। पूर्व सीएम हरीश रावत के पांव और सीने में चोट लगी है, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टर ने देर रात सीटी स्कैन और अन्य जांच के बाद पूर्व सीएम हरीश रावत को खतरे से बाहर बताया। इलाज के बाद अस्पताल से पूर्व सीएम रावत को छुट्टी दे दी गई है।

जानकारी के मुताबिक पूर्व सीएम हरीश रावत मंगलवार रात अपनी कार से कुछ कार्यकर्ताओं के साथ हल्द्वानी से काशीपुर जा रहे थे। इसी दौरान उनकी फोर्च्यून गाड़ी डिवाईडर से टकरा गई। हादसे में पूर्व सीएम हरीश रावत घायल हो गए। जबकि गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। आनन-फानन में स्थानीय पुलिस प्रशासन ने पूर्व सीएम रावत को सीएचसी में भर्ती कराया।

सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी अपनी गाड़ी से पूर्व सीएम रावत को काशीपुर के केवीआर अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां पूर्व सीएम रावत का इलाज चला। बताया जा रहा है कि इलाज के बाद अस्पताल से पूर्व सीएम रावत को छुट्टी दे दी गई है।

बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की प्रेस कॉन्फ्रेंस काशीपुर में होनी है। बताया जा रहा है कि पूर्व सीएम रावत को गुम चोट लगी है। गाड़ी में सवार चालक और गनर बाल-बाल बच गए। पूर्व मुख्यमंत्री रावत के सीने में दर्द है। हादसा देर रात 12 बजे के करीब का बताया जा रहा है।