नई दिल्ली। नेशनल बुक ट्रस्ट के तत्वावधान में दिल्ली के प्रगति मैदान में चल रहे विश्व पुस्तक मेला में उत्तराखंड के पूर्व पुलिस महानिदेशक एवं लेखक श्री अनिल रतूड़ी के उपन्यास “भंवर एक प्रेम कहानी” के द्वितीय संस्करण का यहां लेखक से संवाद कार्यक्रम में विमोचन किया गया। संवाद कार्यक्रम का शुभारंभ उत्तराखंड की अपर मुख्य सचिव राधा रतूडी द्वारा पारंपरिक मंगल गीत गाकर किया गया। इस अवसर पर उपन्यास “भंवर एक प्रेम कहानी” श्री रतूड़ी का एक अलग अंदाज में लिखा गया उपन्यास है।
देहरादून की प्रतिष्ठित प्रकाशन विनसर पब्लिशिंग कम्पनी ने इसे प्रकाशित किया है। उपन्यास में आईएएस अधिकारी की मनोदशा,उपलब्धियां, चुनौतियां तथा निजी जीवन के घटनाक्रमों को विस्तार से उकेरा गया है। खासकर उत्तराखंड के पर्वतीय समाज से निकले युवाओं की कर्मठता, समर्पण और चुनौतियों से दो चार होने की परिस्थितियों का लेखक ने बखूबी वर्णन किया है। कदाचित यही कारण है कि उपन्यास का पहला संस्करण हाथोंहाथ बिक गया और अब विनसर पब्लिशिंग कम्पनी ने इसका दूसरा संस्करण प्रकाशित किया है।
यहां पुस्तक मेले में विमोचन के मौके पर आयोजित “लेखक से संवाद” कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने प्रतिभाग किया। लेखक श्री रतूड़ी ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों के सवालों के जवाब दिए तथा अपनी बात भी पाठकों के सामने रखी।
उल्लेखनीय है कि उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूर्व पुलिस महानिदेशक अनिल रतूड़ी द्वारा लिखित उपन्यास “भंवर एक प्रेम कहानी” के प्रथम संस्करण का विमोचन किया था। अब इसका दूसरा संस्करण उपलब्ध है और पुस्तक मेले में पाठकों ने इसके बारे में खासी दिलचस्पी दिखाई।