मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिए अपनी चंपावत सीट छोड़ने वाले पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी को धामी सरकार ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। कैलाश गहतोड़ी को धामी सरकार ने दर्जाधारी मंत्री बनाया है। कैलाश गहतोड़ी को भाजपा सरकार ने राज्य वन विकास निगम का अध्यक्ष बनाया है।
बतादें कि इसी साल 14 फरवरी को उत्तराखंड में हुए विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को खटीमा विधानसभा सीट पर हार का सामना करना पड़ा था। उन्हें कांग्रेस के भुवन कापड़ी ने हराया था। हालांकि हार के बावजूद भी बीजेपी आलाकमान ने पुष्कर सिंह धामी पर भरोसा जताते हुए उन्हें ही सीएम पद सौंपा था।
जिसके बाद चंपावत से विधायक कैलाश गहतोड़ी ने सीएम धामी के लिए खुशी-खुशी अपना सीट खाली कर उन्हें चंपावत से उपचुनाव लड़ने का मौका दिया। जहाँ 30 मई को उपचुनाव हुआ और 3 जून को सामने आए नतीजों में धामी ने 55 हजार से ज्यादा वोटों से जीत हासिल कर चंपावत सीट अपने नाम कर ली। जिसका इनाम पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी को आज इस रूप में मिला है।