former President Ram Nath Kovind paid floral tributes to Dr BR Ambedkar

देहरादून: पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद आज अपने तीन दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड की राजधानी देहरादून पहुंचे। यहाँ अम्बेडकर जयंती के मौके पर पूर्व राष्ट्रपति ने गढ़ी कैंट में लगी भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की इस दौरान उनके साथ प्रदेश के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी धामी भी मौजूद रहे।  इस दौरान स्कूली बच्चे भी मौजूद रहे।

बता दें रामनाथ कोविंद 14 अप्रैल से उत्तराखंड के तीन दिवसीय दौरे पर है। इसके बाद 15 एवं 16 अप्रैल को वे मसूरी रोड स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी के कार्यक्रमों में शामिल होंगे। पूर्व राष्ट्रपति भ्रमण के दौरान राजभवन में प्रवास करेंगे। उनके सम्मान में राजकीय भोज का आयोजन किया गया है।