श्रीनगर: भगवती मेमोरियल पब्लिक स्कूल श्रीनगर में गुरुवार को विद्यालय का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर प्राइमरी वर्ग के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई. वहीँ सीनियर वर्ग में विभिन्न हाउसों के मध्य एकल गायन, एकल नृत्य, मोनोप्ले, समाचार वाचन आदि प्रतियोगितात्मक कार्यक्रम किये गये।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय की संस्थापिका उषा नौटियाल, अंकुश नौटियाल, चेज रोज उपस्थिति रहे. जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में इसरो वैज्ञानिक केशव घिल्डियाल, विद्यालय के प्रबन्धक बृजमोहन भट्ट, डॉ हरीश भट्ट, डॉ अरुण कुकसाल, जीएस दानू, डॉ योगेन्द्र काण्डपाल आदि उपस्थित रहे।
इसरो वैज्ञानिक केशव घिल्डियाल ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए मेहनत से पढ़ाई के साथ ही उच्च नागरिक बोध का होना आवश्यक है। कम्युनिकेशन ट्रेनर व काउन्सलर घिल्डियाल ने छात्रों को गलतियों से सीखने तथा स्वयं के अन्दर नेतृत्व क्षमता के विकास के लिए प्रेरित किया।
प्रधानाचार्या प्रभा बहुगुणा द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया, व प्रबंध समिति के सदस्य एवं मार्गदर्शक डॉ अरुण कुकसाल ने स्थापना दिवस की बधाई देते हुए आयोजक व अतिथियों का आभार प्रकट किया तथा कार्यक्रम का संचालन अरविन्द रावत द्वारा किया गया।