vande mataram park srinagar garhwal

श्रीनगर गढ़वाल: श्रीनगर गढ़वाल: नगर निगम श्रीनगर के अंतर्गत गंगा दर्शन मोड़ के पास 13 लाख 55 हजार रुपये की लागत से बनने वाले वंदे मातरम पार्क का सूबे के स्वास्थ्य एवं शिक्षा चिकित्सा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने शिलान्यास किया। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री डा धन सिंह रावत ने कहा कि श्रीनगर के विकास के लिए उनके द्वारा कई कदम उठाये गये है ताकि आने वाले समय में श्रीनगर स्मार्ट सिटी के रूप में अपनी पहचान बना सके।

इसके साथ ही कैबिनेट मंत्री ने नगर निगम क्षेत्र के प्रवेश द्वार का भी उद्घाटन किया। डॉ रावत ने कहा कि श्रीनगर में जल्द ही नगर निगम का नया भव्य कार्यालय बनाया जायेगा, जिसमें दो मंजिला पार्किंग भी बनाई जाएगी। समस्त नगर क्षेत्र में सीवर लाइन बिछाने जाने हेतु डीपीआर बनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में बिलकेदार, स्वीत गहड़, कलियासोड़ में तीन नये पार्क बनाये जायेगे।

उन्होंने कहा कि  श्रीनगर का ऐतिहासिक गोला पार्क का लगभग दो करोड की लागत से नवीनीकरण किया जायेगा। भक्तियाना में खाली पडी आवास विकास की भूमि जिस पर मेला आयोजित किया गया था उस पर चारदीवारी की जायेगी। नगर निगम क्षेत्र में अन्र्तगत आने वाली सडकों का बरसात के बाद सडकों का डामरीकरण किया जायेगा।

नये बस अड्डे पर जहां कूडा एकत्र किया जाता था वहां पर भव्य पार्क बनाया जायेगा। डा रावत ने कहा कि श्रीनगर में लोगों की समस्याओं को हल करने के लिए जल्द जनता दरबार लगाया जायेगा। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी नुपूर वर्मा, सहकारी संघ अध्यक्ष मातबर सिंह रावत, जिलाध्यक्ष सुशमा रावत, जिला मीडिया प्रभारी गणेष भट्ट, श्रीनगर मंडल अध्यक्ष जितेन्द्र घिरवाण, खिर्सू मण्डल अध्यक्ष रमेष मन्द्रवाल, नगर सह आयुक्त रविराज बंगारी, मंडल महामंत्री संजय गुप्ता वासुदेव कंडारी, प्रमिला भंडारी, षषि पंवार, सौरभ पांडे, पंकज सती, कुशलानाथ आदि सहित बडी संख्या में लोग उपस्थि थे।