car-accident-in-chamoli

उत्तराखंड ने शुक्रवार रात हई दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 4 युवकों की दर्दनाक मौत हो गयी है। जबकि एक युवती गंभीर रूप से घायल है। पहली घटना चमोली जनपद के घाट ब्लॉक क्षेत्र से है। जहाँ रामणी-घूनी मोटर मार्ग पर शुक्रवार रात एक मैक्स वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में जा गिरा। इस दर्दनाक सड़क हादसे में वाहन सवार तीन युवाओं की मौके पर ही मौत हो गई है। घटना की जानकारी शनिवार सुबह मिली। जिसके बाद ग्रामीणों ने घटना स्थल पर पहुंच कर शवों को घटना स्थल से बाहर निकाला।

मिली जानकारी के मुताबिक घटना शुक्रवार रात की है, वाहन रामणी से घूनी जा रहा था। क्षेत्र में मौसम खराब होने के कारण इस घटना का पता किसी को नहीं चल पाया। शनिवार सुबह जब रामणी गांव से वाहन घूनी गांव की ओर जा रहा था, तो वाहन में सवार लोगों ने खाई में गिरी गाड़ी को देखा, जिसके बाद सूचना मिलने पर अन्य ग्रामीण तथा राजस्व पुलिस टीम मौके पर पहुंचे।  दुर्घटना में प्रकाश सिंह (30) पुत्र कुंदन सिंह, देवेंद्र सिंह (33) पुत्र कैलाशी सिंह और तोता राम (40) की मौत गई। ग्रामीणों की मदद से तीनों मृतकों की बॉडी रेस्क्यू कर सड़क तक लाई गई है। सभी मृतक रामणी गांव के निवासी थे।

वहीँ दूसरी घटना मसूरी की है। दिल्ली से मसूरी बर्फ देखने आये पर्यटक की कार कल देर रात हाथी पांव रोड पर अनियंत्रित हो जाने से गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में 21 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि साथ में आई युवती गंभीररूप से घायल है।

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची व स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को खडड से निकाला लेकिन कार चला रहा 21 वर्षीय युवक यश राणा पुत्र गजेंद्र राणा निवासी गांव रिठाला दिल्ली की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि साथ में आई युवती 23 वर्षीय वंशिका गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे तत्काल हायर सेंटर देहरादून रैफर कर दिया गया है। बताया गया कि युवती मृतक की दोस्त थी। जिसको एंबुलेंस के माध्यम से देहरादून हायर सेंटर भेजा गया। वहीं पुलिस ने मृतक युवक शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के परिजनों को भी घटना की सूचना दे दी गई है। पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।