free-being-me

पौड़ी : राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पौड़ी नगर में सोमवार को “फ्री बीइंग मी” की तीन दिवसीय कार्यशाला का आज सफल समापन हो गया है। इस अवसर पर कार्यक्रम में फ्री बीइंग मी के तहत बच्चो के समग्र विकास को आगे बढ़ाने हेतु विभीन्न प्रकार की गतिविधियां कराई गई। जिसमें 15 विकास खंडों से 40 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला मुख्य कृषि अधिकारी देवेंद्र सिंह राणा ने स्काउट गाइड के क्षेत्र में ऐसे अभिनव प्रयास के लिए संस्था को बधाई दी। उन्होंने इस कार्यशाला के माध्यम से किये गए प्रयासों की सराहना करते हुए आगे भी इस तरह के प्रयास निरतंर बनाये रखने की अपील की।

कार्यक्रम की संयोजिका राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पौड़ी नगर की प्रधानाचार्य रही। जिला सचिव केसर सिंह असवाल ने भी बच्चो के चहुमुखी विकास के लिए इस कार्यशाला को मत्वपूर्ण बनाया। कार्यशाला में राकेश भारती, विप्लव कुमार, शकुंतला बुड़ाकोटी एवं मीनाक्षी ध्यानी ने प्रशिक्षक की भूमिका निभाई। कार्यक्रम के तहत नशामुक्ति पर भी एक रैली का आयोजन किया गया जिसमें बच्चो सहित कई प्रतिभागीयों ने भी प्रतिभाग किया।