पौड़ी: स्व. राधा देवी वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा रविवार को राजकीय इंटर कॉलेज डडोली, थलीसैंण में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 360 मरीजों की जांच की गई, जिसमें विशेषज्ञ चिकित्सकों ने आंख, हड्डी, पेट और एचएमएआईसी संबंधी रोगों की जांच की।
शिविर में 70 मरीजों की आंखों, 170 मरीजों की हड्डियों, 100 मरीजों की पेट संबंधी बीमारियों और 20 मरीजों की एचएमएआईसी जांच की गई। स्वास्थ्य लाभ लेने आए ग्रामीणों ने ट्रस्ट की पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे शिविर गांव-गांव में लगाए जाने चाहिए।
ट्रस्ट के अध्यक्ष विजय रावत ने बताया कि संस्था लंबे समय से सामाजिक कार्यों में सक्रिय है और भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करती रहेगी। उन्होंने शिविर में सहयोग देने के लिए नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य अंजली जोशी का आभार जताया।
अंजली जोशी ने ट्रस्ट की सराहना करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे स्वास्थ्य शिविर समय-समय पर आयोजित होने चाहिए, ताकि लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं नजदीक ही उपलब्ध हो सकें।
शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. नदीम अहमद, डॉ. अली खान, डॉ. तारिक, डॉ. गुलनारे और डॉ. सुम्बुल मौजूद रहे। वहीं ट्रस्ट के सदस्य सुनील नेगी, सलमान, बाँबी और जहर हुसैन सहित कई लोगों ने सहयोग दिया।