free medical checkup camp

उत्तराखण्ड के दूरस्थ क्षेत्रों में स्वास्थ्य-शिक्षा के क्षेत्र में अलख जगाने के लिए निरंतर कार्य कर रही समाजिक संस्था ‘सबका प्रयास’ के तत्वावधान में ढौंडियालस्यूँ के कनेरा में सबका प्रयास भवन, कनेरा बाजार में 11 जनवरी 2020 को 21 वाँ नि:शुल्क विशाल स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें संस्था को ‘नोएडा लोक मंच’, ‘फ़्लेक्षी अस्पताल नोएडा’, ‘सीट्रांस’, ‘सुमन ऐर फ़्रेट प्रा.लि. और यश मेमोरीयल स्कूल नोएडा भी सहयोग कर रहे हैं।

शनिवार को आयोजित होने वाले इस विशाल स्वास्थ्य शिविर में लगभग 22 वरिष्ठ एवं अनुभवी चिकित्सकों का दल पहाड़ के दूर-दराज के ग्रामीणों को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करेंगे। सबका प्रयास संस्था के डॉक्टर केशव नैथानी ने इस शिविर के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस शिविर में चिकित्सकों द्वारा निःशुल्क परामर्श के अतिरिक्त दवाइयाँ व कुछ जाँचे जैसे मधुमेह, रक्तचाप(बीपी) युरिक ऐसिड, ईसीजी, लिपिड प्रोफ़ाइल, हड्डी रोग, स्त्री रोग, हृदय रोग, दंत रोग आदि बीमारियों की जांच निःशुल्क की जाएगी।

डाक्टर नैथानी ने बताया कि इस शिविर के लिए सभी दवाइयाँ व उपकरण पहले ही कनेरा भेजे जा चुके हैं। आपको बता दें कि ‘सबका प्रयास संस्था’ के संस्थापक उपेंद्र पोखरियाल पिछले कई वर्षों से पहाड़ के गरीब और जरूरतमंद लोगों के स्वास्थ्य की बेहतरी के लिए निरंतर प्रयासरत है। जिसके लिए वह समय-समय पर उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में नि:शुल्क स्वास्थ्य एवं नेत्र जांच शिविरों का आयोजन करते रहते हैं। इसी कड़ी में 11 जनवरी को कनेरा में संस्था के भवन में नि:शुल्क विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

आपको जानकारी दे दें कि ‘सबका प्रयास सोसाएटी’ एक ग़ैर सरकारी संस्था है जो उत्तराखंड के सुदूर क्षेत्रों में 2008 से निशुल्क स्वास्थ्य व नेत्र शिविर लगाती है।