Learning with Ular Summer Camp

श्रीनगर गढ़वाल: स्वैच्छिक शिक्षक मंच श्रीनगर गढ़वाल के तत्वावधान में राजकीय बालिका इंटर कालेज श्रीनगर में आगामी 17 जून से लर्निंग विद उलार (समर कैंप) का आयोजन किया जा रहा है। सरकारी विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों की पहल पर आयोजित इस समर कैंप में बच्चों को थियेटर, कहानी लेखन, व्याख्यान, योगा, पेंटिंग, क्राफ्ट, फोटोग्राफी, चित्रकारी, पोस्टर, स्कैच व सुलेख आदि के गुर सिखाए जाएंगे।
अजीम प्रेमजी फाउंडेशन श्रीनगर के सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में स्वैच्छिक शिक्षक मंच के संयोजक महेश गिरी ने बताया कि गर्मियों की छुट्टियों के दौरान बच्चों के लिए समर कैंप लगाकर उनकी रुचि के अनुसार नए हुनर विकसित करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि समर कैंप में रचनात्मक गतिविधियों के माध्यम से बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा को निखारने का कार्य किया जाएगा। ताकि बच्चों का भौतिक एवं बौद्धिक विकास हो। इस निशुल्क समर कैंप में 11 से 17 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों ही प्रतिभाग कर सकते हैं। समर कैंप में भागीदारी के लिए पंजीकरण फार्म कार्यालय शैलनट बहुगुणा निवास एजेंसी मोहल्ला, कार्यालय रीजनल रिपोर्टर अपर बाजार, गोस्वामी जनरल स्टोर श्रीकोट, परवेज अहमद गोला बाजार की दुकान से प्राप्त किए जा सकते हैं।
महेश गिरी ने बताया कि थिएटर में अभिषेक बहुगुणा व गणेश बलुनी, कहानी लेखन में नामचीन साहित्यकार मनोहर चमोली (पौड़ी), योगा में कुमारी कंचन धनाई, पेन्टिग में विजय लक्ष्मी बिष्ट व उपासना भट्ट, पेपर क्राफ्ट में आशीष नेगी पौड़ी, मुखौटे में विकास बिष्ट, कठपुतली में अरविंद नेगी, कागज़ के फूल में अरूण ढौंडियाल, कार्टून में रजनीश कोठियाल, गढ़बोली में प्रेम मोहन डोभाल, देवेंद्र उनियाल, तहसीलदार सुनील राज, स्कैच व सुलेख में प्रदीप रावत, व्यक्तित्व विकास में कमलेश जोशी,मनोजकांत उनियाल,व सरिता उनियाल का सहयोग लिया जाएगा। इसके अलावा नशामुक्त श्रीनगर पर व्याख्यान में उत्तराखंड पुलिस, चित्रकारी मिट्टी के रंगों के साथ में जय कृष्ण पैन्यूली, फोटोग्राफी में गोपी मैठाणी द्वारा बच्चों को गुर सिखाए जाएंगे।
प्रदर्शनी
क्राफ्ट कला अरविंद नेगी, मुखौटे दीपक भैगवाल, हस्त शिल्प विकास बिष्ट, कविता पोस्टर आशीष नेगी, स्कैच व सुलेख प्रदीप रावत, फोटोग्राफी पीयूष उनियाल की प्रदर्शनी की जाएगी।
प्रेस वार्ता में प्रदीप अथ्वाल, अभिषेक बहुगुणा, महेश गिरि, अरविंद नेगी, अशोक कांडपाल, कमलेश जोशी, परवेज़ अहमद, माधव गैरोला, अजय सेमवाल, राहुल नेगी, मींमासा व सुनील नेगी उपस्थित रहे।
इस समर कैंप आयोजन में आयोजन में जगमोहन कठैत, अशोक कांडपाल, प्रदीप अणथ्वाल, अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन श्रीनगर गढ़वाल, अभिषेक बहुगुणा, परवेज़ अहमद, अनुप बहुगुणा, मुकेश काला आदि सहयेाग दे रहे हैं।