Independence day 2021: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 75 वें स्वतंत्रता दिवस पर पुलिस लाईन में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देने के साथ-साथ प्रदेशवासियों के लिए कई अहम घोषणाएं की। मुख्यमंत्री ने कहा कि ऑन लाईन पढ़ाई को और सुगम बनाने के लिए राज्य के राजकीय स्कूलों के कक्षा 10 और 12 के छात्र-छात्राओं को निशुल्क मोबाईल टैबलेट प्रदान करेंगे। इन मोबाईल टैबों में सभी शिक्षण सामग्री पहले से लोड रहेंगी। यही नही कोरोना की तीसरी लहर से अपने बच्चों को बचाने के लिये हमने यह निर्णय लिया है कि हम बच्चों की इम्यूनिटी बढ़ाने वाले खाद्य सामग्री का वितरण करेंगे।
यह भी पढ़ें: स्वतंत्रता दिवस पर डीजीपी उत्तराखंड ने सतपुली थानाध्यक्ष सन्तोष पैथवाल को किया सम्मानित
मुख्यमंत्री की आज की अहम घोषणाएं
- प्रदेश के सरकारी स्कूलों के 10वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं को मिलेगा निशुल्क मोबाइल टेबलेट।
- दिवंगत पर्यावरणविद सुंदर लाल बहुगुणा के नाम पर सुंदर लाल बहुगुणा प्रकृति संरक्षण पुरस्कार की घोषणा की।
- प्रदेश में जनसंख्या नियंत्रण के लिए उच्च स्तरीय समिति का गठन कर प्रभावी कानून लाएगी सरकार।
- प्रदेश में राज्य भाषा एवं संस्कृति अकादमी की होगी स्थापना।
- प्रदेश में पलायन रोकने के लिए हिम प्रहरी योजना शुरू होगी।
- पौड़ी और अल्मोड़ा को रेल लाइन से जोड़ने की संभावना तलाशी जाएगी। इस मसले पर मुख्यमंत्री जल्द ही प्रधानमंत्री से मिलेंगे।
- स्पोर्ट्स कॉलेज रायपुर को शारीरिक शिक्षा का विश्वविद्यालय बनाने की योजना।
- 25 हजारों लोगों के लिए मकान बनाने की व्यवस्था करने की योजना।
- जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर त्रिस्तरीय स्तरीय समिति का गठन किया जाएगा, जोकि एक प्रभावी कानून लागू करने की दिशा में ठोस कदम उठाएगी।
- जौलीग्रांट एयरपोर्ट को अंतरराज्यीय स्तर का बनाया जा रहा है। उधम सिंह नगर के ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट को विकसित किया जा रहा है।
- हरिद्वार देहरादून रेलवे लाइन का दोहरीकरण का कार्य जल्दी पूरा कर लिया जाएगा।
- पर्वतीय क्षेत्रों में वेरिफिकेशन ड्राइव
- हिम प्रहरी योजना, भू कानून पर उच्च स्तरीय समिति
- देवस्थानम बोर्ड पर तीर्थपुरोहितों के अधिकारों और जनभावनाओं का रखा जाएगा ध्यान
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचन्द अग्रवाल, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, सांसद श्रीमती माला राज्यलक्ष्मी शाह, मेयर सुनील उनियाल गामा, विधायक खजान दास, मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु, पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार, शासन एवं पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी एवं गणमान्य उपस्थित थे।