Fulari Open Creative Fest : उत्तराखण्ड के लोकपर्व फूलदेई को नई पीढ़ी तक ले जाने के निमित्त धाद ने पहल की है। फूलदेई में एक माह में प्रदेश के दस हजार बच्चों के साथ फूलदेई आयोजन की पहल के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों के साथ देहरादून के सभी स्कूलों के बच्चों के लिए एक ओपन कम्पटीशन का आयोजन किया गया है।
फुलारी ओपन क्रीयेटिव फेस्ट का आयोजन दून इंटरनेशनल स्कूल में रविवार 9 तारीख को 12 बजे आयोजित किया जा रहा है। जिसमे शहर के 25 से ज्यादा प्रमुख स्कूलों के छात्र भाग लेने आ रहे है।