pulkit arya ankit saurabh

Ankita Bhandari Murder Case: पौड़ी जनपद की नवनियुक्त कप्तान एसएसपी श्वेता चौबे ने जिले का चार्ज संभालते ही अंकिता भंडारी हत्याकांड के दोषियों पर कड़ा एक्शन लिया है। एसएसपी के निर्देश पर थाना लक्ष्मणझूला पुलिस ने मुख्य आरोपी और रिजॉर्ट मालिक पुलकित आर्य, उसके साथी सौरभ और अंकित के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसएसपी चौबे ने कहा कि अंकिता हत्याकांड के दोषियों पर गैंग्स्टर लगने के साथ ही उनकी परिसंपत्तियों की जांच भी की जाएगी। पुलिस के इस कार्रवाई के बाद तीनों आरोपियों की मुश्किलें बढ़ना तय हो गया है।

पौड़ी मुख्यालय में एसएसपी श्वेता चौबे ने बताया कि अंकिता की हत्या के आरोपी जिले के गंगा भोगपुर स्थित वनंत्रा रिजॉर्ट व उसके आसपास अनैतिक व्यापार, आपराधिक कृत्य कर अवैध रूप से धन अर्जित कर रहे थे। उन्होंने अंकिता की हत्या कर क्षेत्र की लोक शांति व्यवस्था को अस्त-व्यस्त करने का जघन्य अपराध किया है।

एसएसपी ने कहा कि पुलिस ने आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मणझूला को जरूरी दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी नशे की लत की शिकार हो रही है। जिससे युवाओं को मुक्त करना और नशे के कारोबार की चेन को तोड़ने के लिए पुलिस जिले में विशेष रूप से अभियान चलाएगी।

वहीं पुलकित आर्य के वनंतरा रिजॉर्ट में कौन सा वीआईपी आने वाला था, जिसको स्पेशल सर्विस देने के लिए अंकिता पर दबाव बनाया जा रहा था। यह बात अंकिता की हत्या के एक माह बाद भी राज बनी हुई है। एसआईटी अब तक इस सवाल का जवाब नहीं खोज पाई है।

क्या था अंकिता हत्याकांड का मामला

बीते 18 सिंतबर को गंगाभोगपुर स्थित वनंतरा रिजॉर्ट में कार्यरत रिस्पेशनिस्ट अंकिता भंडारी लापता हो गई थी। जिसके बाद अंकिता के गायब होने की रिपोर्ट पटवारी चौकी में दर्ज करवाई गयी थी। 4 दिन बाद भी जब अंकिता का पता नहीं चल पाया तो बाद में यह मामला लक्ष्मणझूला थाना पुलिस को सौंपा गया। 22 सिंतबर को पुलिस ने वनंतरा रिजॉर्ट मालिक पुलकित आर्य, अंकित और सौरभ को गिरफ्तार किया। इसके बाद एसडीआरएफ ने गिरफ्तारी के अगले दिन 24 सितंबर को अंकिता की बॉडी चीला शक्ति नहर बरामद कर ली। उसके बाद से एसआईटी इस मामले की जाँच कर रही है।

यह भी पढ़ें:

अंकिता भंडारी हत्याकांड की CBI जांच और दोषियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग को लेकर ग्रेटर नोएडा में प्रवासी उत्तराखंडियों ने किया धरना प्रदर्शन