mp-tirath-singh-rawat-karnp

कर्णप्रयाग : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने रविवार को कर्णप्रयाग विधानसभा के अंतर्गत पीएमजीएसवाई की 2 सड़कों एवं राज्य सैक्टर की एक सड़क का शिलान्यास किया। सांसद तीरथ सिंह रावत ने आज सबसे पहले कर्णप्रयाग क्षेत्र में केदारू खाल से बसक्वाली मोटर मार्ग की करीब 202.26 लाख लागत की 2.9 किलोमीटर सड़क का शिलान्यास किया, उसके बाद भटोली-खगेली सेम मोटर मार्ग राज्य सेक्टर की 156.98 लाख की लागत से बनने वाली 2.5 किलोमीटर तथा 850.00 लाख की लागत से बनने वाली बकरिया बैंड बीड़ी तल्ली छिमटा चौरडा लगटाई मोटर मार्ग पर 12 किलोमीटर लम्बी सड़क का शिल्यान्यास किया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि किसान की भाग्य रेखा सड़क ही है इसलिए हमारी केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार का पहला लक्ष्य सड़कों के माध्यम से गांव-गांव को जोड़ना है। साथ ही किसानों की आय दोगुनी हो, और बेरोजगारों के लिए स्वरोजगार के माध्यम से रोजगार देने के लिए भी सरकारें प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने बताया कि इस पर सकारात्मक पहल शुरू भी हो गई है, अतः सभी को इसका लाभ लेना चाहिए।

इस समय वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से जहां सारा विश्व त्रासिद है वहीं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 लाख करोड़ रुपए की आर्थिक पैकेज की की घोषणा की। जिससे  विभिन्न आयामों को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी। वहीं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना से देश के सभी गरीबों एवं प्रवासियों को नवंबर माह तक 5 किलोग्राम राशन, एक किलो ग्राम दाल देने की घोषणा कर गरीबों की मदद कर रहे हैं। इस अवसर पर क्षेत्रवासियों ने सांसद का ढोल नगाड़ों से स्वागत किया। ग्राम प्रधान श्रीमती दीपा देवी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।mp-tirath-singh-rawat-karnp

इस अवसर पर कर्णप्रयाग विधायक सुरेंद्र सिंह नेगी, भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष रघुबीर सिंह बिष्ट, जिला महामंत्री समीर मिश्रा, पूर्व विधायक अनिल नौटियाल, सामाजिक कार्यकर्ता टीका मैखुरी, ग्राम प्रधान मनीषा देवी, देवेंद्र सिंह, मोहन सिंह, दयाल सिंह, कनिष्ठ प्रमुख अनीता सेमवाल, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती कान्ति मिश्रा, जिला सांसद प्रतिनिधि राकेश कुमार डीमरी, प्रमुख कर्णप्रयाग श्रीमती चन्द्रेश्वरी, गैरसैण प्रमुख शशीदेवी, जिला पंचायत सदस्य विनोद नेगी, रामचंद्र गौड़, पृथ्वी सिंह बिष्ट, जगमोहन सिंह, ग्राम प्रधान नारायण सिंह, मंडल अध्यक्ष धीरेंद्र भंडारी, महिपाल सिंह नेगी, भूपाल राम टम्टा, नरेन्द्र भारती, कृष्णपाल सिंह गुसाईं, हेमंत सेमवाल, जिला सोशियल मिडिया प्रमुख सुनील कुमार, मंडल अध्यक्ष विनोद कनवासी, कर्नल हरेन्द्र सिंह रावत, कै. गेंणा सिंह, नवीन नवानी, चेतना मनुडी, मलक सिंह, अधिसाशी अभियंता भास्कर गोदियाल, सहायक अभियंता पन्नालाल, अधिशासी अभियंता गंगाडी, तहसीलदार शोहन सिंह रांगड आदि सभी क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन जिला महामंत्री समीर मिश्रा ने किया।

रिपोर्ट द्वारिका चमोली