जम्मू कश्मीर से एक दुखद खबर आ रही है। सूचना के मुताबिक जम्मू कश्मीर बॉर्डर पर तैनात गढ़वाल राइफल के जवान यशपाल सिंह रावत की ड्यूटी के दौरान मौत हो गई है। सेना में तैनात गढ़वाल राइफल के जवान यशपाल सिंह रावत के शहीद होने की खबर से उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है। जवान के शहीद होने के पीछे की पुख्ता जानकारी नहीं मिल पाई है। बताया जाता है कि जवान की गिरने से चोट लगने की वजह से मौत हो गई।
शहीद जवान यशपाल सिंह पुत्र शाकम्बर सिंह रावत मूल रुप से जिला पौड़ी गढ़वाल के बैजरो तोल्यूं गांव के रहने वाले थे. और गढ़वाल राइफल में हवलदार के पद पर वर्तमान में जम्मू कश्मीर यूनिट में तैनात थे। वे अपने पीछे 13 साल के बेटे और 14 साल की बेटी और परिवार छोड़ गए हैं। यशपाल सिंह पिछले महीने ही छुट्टी बिताकर ड्यूटी पर लौटे थे। उनका परिवार वर्तमान में रामनगर में मयूर विहार पीरुमदारा में रहता है।



