गढ़वाल राइफल्स

कोटद्वार गढ़वाल: कोटद्वार-लैंसडौन मोटर मार्ग पर डेरियाखाल तिराहे के पास गढ़वाल राइफल्स रेजीमेंटर सेंटर की इंडिगो कार अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। प्राप्त सूचना के अनुसार गढ़वाल राइफल्स रेजीमेंट की यह कार कोटद्वार से लैंसडौन जा रही थी। इस कार मे एक हवलदार व दो लांसनायक सहित कुल तीन सैनिक सवार थे। इस सडक हादसे में गढ़वाल राइफल्स के एक सैनिक की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए है। घायलों को गंभीर हालत में पहले लैंसडौन के आर्मी अस्पताल में लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उनकी गंभीर हालात को देखते हुए उन्हें रूड़की आर्मी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है।Garhwal-Rifles-car

घटना की सूचना पर जीआरआरसी के अधिकारी व जवान मौके पर पहुंचे और वाहन में सवार तीनों जवानों को गंभीर हालत में लैंसडौन के आर्मी हॉस्पिटल में लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उनकी गंभीर हालात को देखते हुए उन्हें रूड़की आर्मी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है। उपचार के लिए रुड़की ले जाते हुए गंभीर रूप से घायल जनपद चमोली गढ़वाल के ग्राम गंगेर त्रिशूला के निवासी हवलदार रघुवीर सिंह उम्र 44 वर्ष ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। रघुवीर के शव को वापस लैंसडौन लाया गया। जहां पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई की। वही दो अन्य घायलों को आर्मी अस्पताल रूड़की रेफर किया गया। जहां लांसनायक चालक प्रमोद व लांसनायक मातबर की हालत खतरे से बाहर बतायी गयी है। हवलदार रघुवीर सिंह पहले गढ़वाल स्काउट तथा बाद में 20 गढ़वाल राइफल्स में थे तथा बर्तमान में MT कैंम्प कोटद्वार में थे।