Garhwal-Rifles-jawan-bagh-singh

श्रीनगर लेह से उत्तराखंड के लिए एक दुखद खबर आई है। श्रीनगर-लेह हाईवे पर 9वीं गढ़वाल राइफल में तैनात जवान बाघ सिंह एक सड़क हादसे में वीर गति को प्राप्त हो गए।

जानकारी के मुताबिक 9वीं गढ़वाल राइफल के जवान बाघ सिंह उत्तराखंड के चमोली जनपद के अन्तरगत तहसील थराली के ग्राम कांडे के रहने वाले थे। उनके बलिदानी होने की सूचना के बाद से गांव में शोक व्‍याप्‍त है। वहीं परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है।

मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने शहीद जवान बाघ सिंग को श्रद्धांजलि अर्पित की है। मुख्‍यमंत्री ने शोक व्‍यक्‍त करते हुए कहा कि जवान बाघ सिंह के श्रीनगर-लेह राजमार्ग पर बलिदानी होने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है।