Jitendra Juyal martyred in Jammu and Kashmir

Garhwal Rifles Jawan martyr: उत्तराखंड के लिए एक जम्मू कश्मीर बार्डर से एक बेहद दुखद खबर आई है। जम्मू कश्मीर बॉर्डर पर गश्त के दौरान उत्तराखंड का एक लाल शहीद हो गया है। शहीद जवान की पहचान सूबेदार जीतेंद्र जुयाल के रूप में हुई है। जीतेंद्र जुयाल मूल रूप से उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल के कोटद्वार के रहने वाले थे।

कोटद्वार नगर निगम के अंतर्गत शिवपुर निवासी सूबेदार जीतेंद्र जुयाल 17 गढ़वाल राइफल्स में सूबेदार थे और वर्तमान में उनकी तैनाती जम्मू कश्मीर के तंगधार सेक्टर में थी। अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक जवान की शहादत हृदय गति रुकने के कारण हुई। भारी बर्फबारी के चलते बलिदानी सैनिक की पार्थिव देह अभी दिल्ली नहीं पहुंच पाई है। बताया गया है कि बीते रोज जब वह गश्त पर ग‌ए थे तो वाहन से नीचे उतरते समय एकाएक जमीन पर गिर ग‌ए। जिस पर सेना के अधिकारियों ने उन्हें सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया जहां से चिकित्सकों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। जिस पर उन्हें हेलीकाप्टर से बारामूला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

जवान की शहादत की खबर से जहां उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है। सूबेदार जीतेंद्र जुयाल करीब बीस दिन पूर्व ही छुट्टी काटकर कोटद्वार से ड्यूटी पर वापस लौटे थे। शहीद जवान अपने पीछे पत्नी, एक पुत्री व एक पुत्र सहित भरे पूरे परिवार को रोते बिलखते छोड़ गए हैं।