श्रीनगर गढ़वाल : हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के सातवें दीक्षांत समारोह में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया। रविवार को गढ़वाल विश्वविद्यालय का सातवां दीक्षांत समारोह रविवार को श्रीनगर में आयोजित किया। इस कार्यक्रम में मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखारियाल निशंक ने बतौर अतिथि प्रतिभाग कर छात्रों को सम्मानित किया। इस अवसर्र पर 418 छात्र-छात्राओं को डिग्री भी प्रदान की गयी। समारोह में 45 छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल भी दिये गये। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने डिग्री प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को बधाई व शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर अजीत डोभाल ने कहा “एक योद्धा के जीवन में मंजिल कम और पड़ाव ज्यादा आते हैं, लेकिन उन्हें अपने मिशन पर तत्पर रहना चाहिए।”
आज हेमवती नन्दन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के 7वें दीक्षांत समारोह में प्रतिभाग किया ।
इस अवसर पर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार श्री अजीत डोभाल जी, उत्तराखण्ड उच्च शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री धन सिंह जी की गरिमामयी उपस्थिति रही। pic.twitter.com/CXNLZ5OoYo— Dr Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) December 1, 2019