श्रीनगर गढ़वाल : हेमवती नंदन गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्नातक (यूजी) तथा स्नातकोत्तर (पीजी) कक्षाओं के अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं कल यानी 20 अगस्त से शुरू होंगी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने परीक्षाओं को लेकर तैयारियां पूरी कर ली है। गढ़वाल विश्वविद्यालय से मिली जानकारी के अनुसार परीक्षाएं पांच पालियों में आयोजित की जायेंगी। प्रथम पाली में सुबह 8 बजे से परीक्षा होगी। परीक्षा के दौरान कोविड नियमों का पूर्णतया पालन किया जाएगा।
हालाँकि शुक्रवार को मोहर्रम का अवकाश है। पूर्व में अवकाश 19 अगस्त को था। इसी को देखते हुए गढ़वाल विश्वविद्यालय की ओर से परीक्षाओं की डेट शीट जारी की गई थी। विश्वविद्यालय के कुलसचिव डा. अजय खंडूड़ी ने बताया कि शुक्रवार को बीए/बीएससी/बीकॉम, बीपीएड, एमए/एमएससी और अन्य पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार संपन्न होगी। इसमें कोई बदलाव नहीं किया जा रहा है।
वहीं विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक की ओर से सभी परीक्षा केंद्राध्यक्षों को भेजे गए पत्र में कहा गया कि उन छात्र-छात्राओं को ही परीक्षा में बैठने की अनुमति प्रदान की जाए जिन्होंने परीक्षा आवेदन पत्र विधिवत रूप से भरा हो। बिना प्रवेश पत्र के किसी भी छात्र को परीक्षा में बैठने की अनुमति न दी जाए। बता दें कि कोविड महामारी के चलते विश्वविद्यालय की परीक्षाएं स्थगित कर दी गयी थी।