श्रीनगर गढ़वाल: हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय की पूर्व छात्रा कविता खत्री का देश के प्रतिष्ठित फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान, पुणे में चयन हुआ है। कविता ने बिड़ला परिसर श्रीनगर से ही बीए (भूगोल एवं अर्थशास्त्र) की पढ़ाई पूरी की है। जिसके बाद उन्होंने गढ़वाल विश्वविद्यालय के लोक कला एवं निष्पादन केन्द्र में एमए रंगमंच में दाखिला लिया। कविता ने गढ़वाल विश्वविद्यालय से अध्ययरत के दौरान नॉर्थ जॉन में आयोजित भाषण, वाद-विवाद जैसी प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया। यही नहीं कविता ने देहरादून, ऋषिकेश और मसूरी सरीखी जगहों में फिल्माई गई कुछ बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया। साथ ही देहरादून के स्थानीय थिएटर ग्रुप्स के साथ जुड़कर कई सारे नाटकों का हिस्सा रहकर अपने अभिनय कौशल को निखारती रही।
सुदूरवर्ती क्षेत्र देवाल के हरनी गांव की रहने वाली कविता ने बारहवीं की पढ़ाई राजकीय इंटर कॉलेज मुंदोली से की है। कविता खत्री का चयन एफटीआईआई में दो वर्षीय एक्टिंग डिप्लोमा पाठ्यक्रम में हुआ है। कविता की इस उपलब्धि पर गढ़वाल विश्वविद्यालय के लोक कला एवं निष्पादन केंद्र के प्रो. डीआर पुरोहित, गढ़वाल विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अंकित उछोली, अमन रावत आदि ने खुशी जताई है।


