पौड़ी गढ़वाल : गढ़वाली गीतकार, लेखक एवं शिक्षक संदीप रावत के गढ़वाली गीत संग्रह “तू हिटदि जा” का लोकार्पण आज बुधवार को पौड़ी में सुप्रसिद्ध लोकगायक गढ़ गौरव नरेन्द्र सिंह नेगी एवं उनकी पत्नी श्रीमती उषा नेगी के कर कमलों से हुआ। इस अवसर पर प्रसिद्ध मंच संचालक वरिष्ठ साहित्यकार गणेश खुगशाल “गणी”, दैनिक जागरण प्रभारी पौड़ी गुरुवेन्द्र सिंह, संस्कृति कर्मी दिनेश रावत, गीतकार व गायक प्रमेन्द्र नेगी, विजय मेवाड़ आदि उपस्थित थे।
श्रीनगर निवासी गढ़वाली गीतकार, लेखक संदीप रावत की यह पांचवी प्रकाशित गढ़वाली पुस्तक है। इस अवसर पर गढ़ गौरव नरेन्द्र सिंह नेगी ने कहा कि संदीप रावत बहुत लम्बे समय से गढ़वाली में साहित्य सृजन कर रहे हैं और गढ़वाली भाषा-साहित्य की बेहतरी के लिए निरन्तर प्रयासरत् हैं। कार्यक्रम का संचालन गणेश खुगशाल गणी ने किया। गीतकार संदीप रावत ने कहा कि “तू हिटदि जा” में 48 गीत हैं, जिसमे गढ़वाली वन्दनाएं, गढ़देश प्रेम गीत के साथ ज्यादातर गीत अनुभव, जीवन संघर्षों से उपजे प्रेरणा व जीवन दर्शन के गीत हैं।