Hey Ramiye Garhwali video song

Hey Ramiye Garhwali Video Song: जानी-मानी म्यूजिक कंपनी टी-सीरीज के बैनर तले आज एक खूबसूरत गढ़वाली गीत “हे रामिये” का वीडियो रिलीज हुआ है. इस गीत को उत्तराखण्डी संगीत जगत के दो अनमोल रत्न, गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी और स्वर कोकिला मीना राणा ने अपनी जादुई आवाज़ से सजाया है। गीत का कॉन्सेप्ट भी उतना ही खास है, जिसे जाने-माने अभिनेता पूरब पंवार ने तैयार किया है।

इस गीत की एक और खासियत यह है कि प्रवृति चंद इसमें बतौर अभिनेत्री अपनी पहाड़ी संगीत यात्रा की शुरुआत कर रही हैं। प्रवृति चंद मिसेज उत्तराखंड 2019 और मिसेज इंडिया 2020 में भी अपनी चमक बिखेर चुकी हैं। उत्तरकाशी के खूबसूरत गाँव की मूल निवासी, प्रवृति पहाड़ और उसकी संस्कृति से गहरा लगाव रखती हैं। उन्होंने एन.आई.एम. से पर्वतारोहण का कोर्स भी किया है। आज भले ही वह मुंबई में रहती हैं, लेकिन उनकी आत्मा में पहाड़ बसता है।

इस गीत में प्रवृति के साथ उत्तराखण्ड और हिमाचल के सुप्रसिद्ध अभिनेता अतुल घिल्डियाल का शानदार अभिनय देखने को मिलेगा आपको बता दे अतुल घिल्डियाल काफी टाईम से उत्तराखंड ओर हिमाचल इंडस्ट्री में काम कर रहे है और मूल रूप से पौड़ी की एकेश्वर ब्लाक के पट्टी- मोनदाड़ी गांव धौड़ा डंडा से तालुक रखते हैं.

इस अद्भुत गीत को टिहरी के सीमांत गाँव गंगी की सुंदर वादियों में फिल्माया गया है, जो इसे और भी खास बनाता है। गीत का निर्देशन किया है प्रसिद्ध निर्देशक अरविन्द नेगी ने, और इसके डीओपी हैं देवेंद्र नेगी।

गढ़वाली लोक गीत “हे रामिये” न केवल आपके कानों को सुकून देगा, बल्कि अपने शानदार संगीत, बेहतरीन अभिनय और अद्भुत सिनेमेटोग्राफी से आपके दिलों को भी छू लेगा।

तैयार हो जाइए इस गीत को अपनी प्लेलिस्ट का हिस्सा बनाने के लिए। “हे रामिये” – उत्तराखंड की खूबसूरती और संस्कृति का अनमोल तोहफा!

गीत – हे रामिये (गढ़वाली गीत )
स्वर – गढ़रत्न नरेन्द्र सिंह नेगी, मीना राणा
गीत संगीत – गढ़रत्न नरेन्द्र सिंह नेगी
संगीत अरेंज – एच सोनी पम्पम
अभिनय – अतुल घिल्डियाल एवं प्रवृति चंद
निर्देशक – अरविंद नेगी
सिनेमैटोग्राफर एडिटर – देवेन्द्र नेगी
कॉन्सेप्ट एवं प्रोजेक्ट- पूरब सिंह पंवार
डांस टीम – नरेश खत्री (रुद्रप्रयाग)
मेक- अप – मिताली रावत
प्रोडक्शन – सावन सिंह पंवार-
विशेष आभार – गढ़ रत्न नरेन्द्र सिंह नेगी