gabar-sigh-camp-kotdwar-main-gate-damaged-due-to-heavy-rain

कोटद्वार: उत्तराखंड में मानसून का कहर जारी है। यहाँ लगातार हो रही भारी बारिश से नदी-नाले उफान पर बह रहे हैं। एक बार फिर पौड़ी गढ़वाल के कोटद्वार क्षेत्र में भारी बारिश ने तबाही मचाई है। रविवार रात को हुई मुसलाधार बारिश के कारण कोटद्वार में पनियाली नदी का पानी कौडिया स्थित आर्मी कैंप के मुख्य गेट को ध्वस्त करते हुए विक्टोरिया क्रॉस गब्बर सिंह कैंप में घुस गया है। साथ ही काशीरामपुर तल्ला पैदल मार्ग भी बह गया है। इससे लोगों के सामने आवाजाही करने में परेशानी खड़ी हो गई है।

बता दें कि बीती 28 जुलाई की रात को पनियाली नदी के उफान में कौड़िया में बना पुल धंस गया था। उस समय बारिश से नुकसान से कौड़ियावासी अभी तक उबर भी नहीं पाये थे कि रविवार रात को हुई बारिश के कारण कौड़िया स्थित गबर सिंह कैंप का गेट व पिलर टूट गए हैं। कौड़िया पार्षद सुभाष पांडेय ने बताया कि बीती रात करीब 1 से 2 बजे के बीच पनियाली नदी का जलस्तर बढ़ गया था। जिसकी चपेट में कौड़िया स्थित सेना कैंप का मुख्य गेट और काशीरामपुर जाने वाले मार्ग आ गया।

इससे पहले कोटद्वार में पिछले महीने बारिश के चलते मालन नदी का पुल टूट गया था। उसके बाद पनियाली नदी के उफान से कौड़िया में बना पुल धंस गया था। और अब रविवार रात की बारिश से पनियाली नदी के तेज बहाव से कौड़िया स्थित विक्टोरिया क्रॉस गब्बर सिंह कैंप के पिलर और गेट भी धराशाई हो गये हैं।

सितम्बर माह में अग्निवीर भर्ती रैली होनी है

कोटद्वार में कौड़िया स्थित विक्टोरिया क्रॉस गब्बर सिंह कैंप के पिलर और गेट ध्वस्त होने से 1 सितंबर से शुरू होने जा रही गढ़वाल मंडल की अग्निवीर सेना भर्ती रैली प्रभावित हो सकती है। गढ़वाल मंडल की अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर की भर्ती विक्टोरिया क्रॉस विजेता गब्बर सिंह सेना कैंप कौड़िया में 1 सितंबर से 10 सितंबर को प्रस्तावित है।